जनसंपर्क छत्तीसगढ़
Uttarakhand News: सीएम धामी ने किया अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद उत्तरकाशी के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचायी जाए और आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है. सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.