VIDEO : मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनावी रैली के दौरान किया डांस

सरमा ने शनिवार को जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करते हुए अपनी सभाओं के अंत में भाजपा के थीम गीत ‘एक और बार, मोदी सरकार’ पर नृत्य किया, जिस पर दर्शक भी झूमने लगे.
असम के माताओं, बहनो और बुज़ुर्गो में उमंग से साफ़ झलकता है कि उनकी पसंद सिर्फ आदरणीय श्री @narendramodi जी ही हैं।
📍जोरहाट लोक सभा#AbkiBaar400Parpic.twitter.com/8FkcU12XoV
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) April 6, 2024
शिवसागर या मरियानी में रैली के अंत में मुख्यमंत्री ने गीत गाया और नृत्य किया जबकि जनता से भी उनका साथ देने की अपील की.
केंद्र और राज्य सरकारों के कदमों का किया उल्लेख
सरमा ने अपने भाषणों में केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा नीत सरकारों के विभिन्न कल्याणकारी कदमों का उल्लेख किया और जनता से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए वोट करने की अपील की.
चुनाव प्रचार के दौरान नृत्य करते हुए एक वीडियो शुक्रवार को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘हम सभी ‘मोदी का परिवार’ हैं. बेशक हम अपनी रैलियों में गाते और नाचते हैं.”
सरमा ने 2019 के संसदीय चुनावों के दौरान भी अपने नृत्य से जनता का ध्यान खींचा था.
सरमा को असम की 13 सीटों पर जीत का विश्वास
असम से निवर्तमान लोकसभा में भाजपा के नौ सांसद हैं जो अभी तक राज्य में उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. सरमा ने इस बार कम से कम 13 सीट जीतने का विश्वास जताया है.
भाजपा राज्य में 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि दो सीट उसने सहयोगी दल असम गण परिषद और एक यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के लिए छोड़ दी है.
ये भी पढ़ें :
* “…भारत दुश्मनों की मांद में घुस करके उन्हें ठिकाने लगाना जानता है” : योगी आदित्यनाथ
* KTR ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया पाखंड, राहुल गांधी को दलबदलुओं पर कार्रवाई का दिया चैलेंज
* “तेजस्वी यादव को मुझसे नहीं देश की वर्तमान परिस्थति से डरने की जरूरत…” : कन्हैया कुमार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)