VIDEO: बूढ़े को धक्का दे दिया…, ये सुनते ही घायल सारंगी के पास खड़े राहुल तुरंत चल दिए
नई दिल्ली:
संसद परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेसी सांसदों की बीच धक्का-मुक्की हो गई. जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. अब इस मुद्दे पर दोनों दलों में सियासी संग्राम भी छिड़ गया है. इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ी, वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीजेपी सांसद सारंगी के पास जाने और फिर दूर चले जाने का वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए, बीजेपी ने कहा कि ये विजुल्स गांधी परिवार के अहंकार को दर्शाते हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस ने एक क्लिप शेयर की और आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद कांग्रेस सासंदों को संसद में दाखिल होने से रोक रहे थे.
जब सिर में चोट लगने के बाद बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी से मिलने पहुंचे थे राहुल गांधी#RahulGandhi | #BJP | #PratapSarangi pic.twitter.com/MrAUCB0eSb
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) December 19, 2024
बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ा वीडियो वॉर
संसद में आज सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया. जहां बीजेपी सांसद घायल हो गए. इसके बाद से दोनों पक्षों में वीडियो वॉर भी शुरू हो गया. जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दलित आइकन और संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. मंगलवार को संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब को लेकर जो कुछ कहा, उसका विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है. अमित शाह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. बीजेपी ने विपक्ष पर गृह मंत्री के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. आज सुबह दोनों पक्षों ने संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला. इसी दौरान बीजेपी और विपक्ष के सांसद मकर द्वार पर आमने-सामने आ गए और जहां से कोई पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था. जिसके बाद हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद घायल हो गए.
Look at the arrogance of the Gandhi scion.
Instead of aplogising for injuring an aged BJP MP, Shri Pratap Sarangi, Rahul Gandhi walks away with accusations.
So much for being mohabbat ki dukan.
Such entitlement!
Congress continues to be blot on democracy. pic.twitter.com/a2k9rAUbSU
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) December 19, 2024
राहुल पर धक्का देने का आरोप, कांग्रेस ने दिया ये जवाब
बीजेपी सांसद सारंगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिसके बाद वे गिर पड़े और उन्हें चोट लग गई. हालांकि राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संसद भवन में दाखिल होने से रोक दिया. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव के शेयर किए किए गए एक वीडियो में, राहुल गांधी बीजेपी सांसद सारंगी के पास जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे राहुल गांधी से कहते हैं, “क्या आपको शर्म नहीं आती? आप एक गुंडे की तरह व्यवहार कर रहे हैं.” इस पर, विपक्ष के नेता कहते हैं, “उन्होंने (सारंगी) मुझे धक्का दिया है,” जैसे ही वे चले जाते हैं, बीजेपी नेता यह कहते हुए सुने जाते हैं, “उन्होंने आपको धक्का नहीं दिया है.”
इस वीडियो में साफ दिख रहा है..
BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
ये सरासर गुंडई है।… pic.twitter.com/e7azBtgJiq
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
बीजेपी का कांग्रेस पर जोरदार हमला
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,” गांधी परिवार के वंशज का अहंकार देखिए, बुजुर्ग बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगने के बजाय राहुल गांधी आरोप लगाकर भाग जाते हैं. मोहब्बत की दुकान होने के लिए इतना कुछ, कांग्रेस लोकतंत्र पर धब्बा बनी हुई है.” वहीं बातचीत का एक वीडियो शेयर करते हुए, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज का दिन एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा. “राहुल गांधी और उनके समर्थकों द्वारा प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत पर हमला निंदनीय और अस्वीकार्य है, देश इसे कभी माफ नहीं करेगा.”
कांग्रेस सांसदों को बीजेपी सांसदों ने रोका
कांग्रेस ने भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी सांसदों और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सदस्यों के बीच नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस सांसदों के संसद भवन में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान दोनों पक्षों के सांसदों को एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है. कांग्रेस ने एक पोस्ट में कहा, “इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. बीजेपी सांसद विपक्षी सांसदों को संसद में घुसने से रोक रहे हैं, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं. यह गुंडागर्दी है, लोकतंत्र के मंदिर में बीजेपी की तानाशाही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
My letter to the Hon’ble @loksabhaspeaker urging to order an inquiry into the incident which is an assault not just on me personally, but on the Leader of the Opposition, Rajya Sabha and the Congress President. pic.twitter.com/gmILQdIDYW
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 19, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष ने ओम बिरला को लिखा पत्र
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें मकर द्वार के पास धक्का दिया. उन्होंने कहा, “इसके बाद, मैं अपना संतुलन खो बैठा और मुझे मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिसका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है.” उन्होंने कहा, “इसके बाद, कांग्रेस के सांसद एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया. बड़ी मुश्किल से और अपने साथियों के सहयोग से मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा. मैं आपसे इस घटना की जांच का आदेश देने का आग्रह करता हूं, जो न केवल मुझ पर बल्कि विपक्ष के नेता, राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है.”