VIDEO : मुंबई सेंट्रल ट्रेन स्टेशन पर एंट्री करते हुए खाली EMU रेक के दो डिब्बे पटरी से उतरे
मुंबई:
मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एंट्री करते वक्त एक खाली ईएमयू रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि दोनों ही रेक खाली थे. घटना के कारण चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच का स्लो ट्रैक बंद कर दिया गया है और ट्रेनें चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइन पर मोड़ दी जा रही हैं. वहीं अन्य ट्रेनों का संचालन जारी है.
मुंबई में लोकल ट्रेन हादसे का शिकार..
महाराष्ट्र के मुंबई में सेंट्रल स्टेशन पर एंट्री करते वक्त एक खाली ईएमयू रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि दोनों ही रेक खाली थे. घटना के कारण चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच का स्लो ट्रैक बंद कर दिया गया… pic.twitter.com/R7r8d1tnea
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) October 13, 2024
बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु में बागमती एक्सप्रेस के 12 डब्बे पटरी से उतर गए थे. रेलवे ने बताया था कि कि ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को रात करीब साढ़े आठ बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी थी और यात्रियों को बसों से पोन्नेरी और फिर दो ईएमयू विशेष ट्रेन से चेन्नई सेंट्रल ले जाया गया था.
इस वजह से हुआ था हादसा
दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक आर.एन. सिंह ने बताया, ‘उसे यहां (कावरापेट्टई स्टेशन) पर नहीं रुकना था. चालक उचित तरीके से सिग्नल का पालन कर रहा था, लेकिन ट्रेन को मुख्य लाइन में जाना था। इसके बजाय वह लूप लाइन में चली गयी, यहीं गड़बड़ी हुई.’ सिंह ने पत्रकारों केा बताया कि ऐसा किस वजह से हुआ जांच का विषय है. सात से आठ लोगों को चोटें आयी हैं.