देश

जिम कॉर्बेट में ड्रोन के जरिए हो रही गांव की महिलाओं की निगरानी, तस्वीरें भी की वायरल: रिपोर्ट


देहरादून:

उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरों और ड्रोन से महिलाओं की निजता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. ये दावा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की और से किया गया है. जिसने स्थानीय लोगों का इंटरव्यू लिया था. इंटरव्यू देने वाली मुख्य रूप से आसपास के गांवों की महिलाएं थीं और उन्होंने ही निजता के उल्लंघन की बात कही. अध्ययन के अनुसार कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीव संरक्षण के लिए लगाए गए कैमरों और ड्रोन का स्थानीय सरकारी अधिकारियों द्वारा जानबूझकर महिलाओं की बिना सहमति के निगरानी करने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. हालांकि सरकार ने आरोपों का खंडन किया है, लेकिन अध्ययन के दावे की जांच का आदेश दिया है.

‘मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा’

ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ता त्रिशांत सिमलाई ने बाघ अभयारण्य के आसपास 14 महीने तक 270 निवासियों, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं, उनका इंटरव्यू लिया था. इसमें ये बात सामने आई कि जानवरों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप और ड्रोन की वजह से महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर तस्वीर की थी वायरल 

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत में पता चला कि कुछ वनकर्मी गुप्त रूप से नालों (सूखी जलधाराओं) में कैमरा ट्रैप लगा देते थे. इस जगह से ही महिलाएं वन क्षेत्रों में प्रवेश करती थी. 2017 में, एक महिला की शौच करते हुए तस्वीर अनजाने में ऐसे ही एक कैमरा ट्रैप में कैद हो गई थी. अस्थायी वन कर्मियों के रूप में नियुक्त कुछ युवकों ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया में कई कैमरा ट्रैप नष्ट कर दिए थे.

यह भी पढ़ें :-  जिम कॉर्बेट में पेड़ों की कटाई पर SC की सख्ती, टाइगर सफारी पर लगाई रोक

सिमलाई ने कहा, “जंगल में शौचालय जाती हुई एक महिला की तस्वीर – जिसे कथित तौर पर वन्यजीव निगरानी के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप में कैद किया गया था. उसे स्थानीय फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों पर जानबूझकर कर शेयर किया गया था. अध्ययन में यह भी पता चला है कि वन रेंजर जानबूझकर स्थानीय महिलाओं को डराकर जंगल से बाहर निकालने और प्राकृतिक संसाधनों को इकट्ठा करने से रोकने के लिए उनके ऊपर ड्रोन उड़ाते हैं. महिलाओं ने सिमलाई को बताया कि वन्यजीवों की निगरानी के लिए इस्तेमाल की जानेवाली डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल उन्हें डराने और उन पर अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए किया जा रहा है.

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “हमारे गांव की महिलाएं जहां शौच के लिए जाती हैं, वहां ड्रोन उड़ाकर वे क्या निगरानी करना चाहते हैं? क्या वे ऊंची जाति के गांवों में भी ऐसा करने की हिम्मत कर सकते हैं?”

मामले की जांच कर रहे हैं

उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव वार्डन आरके मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि हमारी मंशा किसी की निजता की बात करना नहीं है. हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम गांववालों को भी भरोसे में भी लेंगे.

ये जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि रिसर्च में कितनी सच्चाई है. वैसे इस तरह की घटनाएं कई तरह के सवाल खड़े कर देती है. क्योंकि जंगलों के आसपास रहने वाले ग्रामीण वन विभाग की आंख और कान होते हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button