
रायपुर, 10 जनवरी। Visits Program : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 में श्री रमेश नानक राम होटवानी (मो. नं- +91-88884-75655) कोरबा एवं कवर्धा जिले और श्री राजेश्वर राज माथूर (मो. नं +91-90791-02066) राजनांदगांव एवं कांकेर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता निरीक्षण करेंगे।