दुनिया

ब्रिटेन में चुनाव के लिए मतदान शुरू, प्रधानमंत्री के तौर पर सुनक के चुनावी भविष्य का होगा फैसला


लंदन:

ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को आम चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया जिसमें लाखों लोगों के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की उम्मीद है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. सुनक का मुख्य मुकाबला लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर से है. सुनक ने मतदाताओं से “कर बढ़ाने वाली” लेबर पार्टी को “बहुमत” न देने का आग्रह किया है.

इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में 650 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. दो मुख्य दलों के अलावा, लिबरल डेमोक्रेट्स, ग्रीन पार्टी, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी), एसडीएलपी, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी), सिन फिएन, प्लेड सायमरू, रिफॉर्म पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं, साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

शहर भर में बनाए गए करीब 40,000 मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुल गए और लगभग चार करोड़ 65 लाख मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव कर सकेंगे. इस बार मतदान केंद्र पर पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है. मतदान स्थानीय समयानुसार रात दस बजे समाप्त होंगे जिसके पश्चात चुनाव बाद के सर्वेक्षण आने प्रारंभ हो जाएंगे जिनसे इस बात की झलक मिलेगी कि देश में राजनीतिक परिदृश्य कैसा रहने वाला है.

ऋषि सुनक ने बुधवार को लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “यही बात हमें एकजुट करती है. हमें लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार बनने से रोकना होगा जो आप पर कर बढ़ाएगी. ऐसा करने का एकमात्र तरीका है, कल कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देना.” देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीट जीती थीं.

यह भी पढ़ें :-  ब्रिटेन चुनाव: चुने गए 15 पाकिस्तानी, लेकिन सब पर भारी पड़ गए अपने ये 29 हिंदुस्तानी, देखिए लिस्ट

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button