रायपुर में जलापूर्ति की समस्या आज भी

रायपुर। त्योहार के मौके पर राजधानी जलसंकट से जूझता रहा। निगम के कारिंदे त्यौहार में मस्त रहे। पहले सुंदरनगर और फिर शैलेंद्र नगर इलाके में लोग हलाकान रहे। बताया गया है कि इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा वाले एरिया में पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। त्यौहार के दिन भी नहीं आया।
डंगनिया टंकी से जुड़े लगभग आधा दर्जन वार्ड में परसों, कल शाम नाम मात्र जलापूर्ति हुई थी। और आज सुबह नल ही नहीं खुले हैं। फिल्टर प्लांट में बिजली सप्लाई न होने से यह स्थिति बनी हुई है । सरकार की दोनों एजेंसियों में समन्वय की कमी रा खामियाजा शहर वासियों को उठाना पड़ रहा है। महापौर, जल कार्यसमिति के अध्यक्ष चुनावी राजनीति में व्यस्त हैं तो निगम के अफसर मतदान की तैयारी में। लोग एक, एक बाल्टी पानी के लिए पड़ोसियों के घर दौड़ लगा रहे हैं। निगम ने कहा था कि सुबह समस्या आई लेकिन 11बजे सप्लाई शुरू कर दी गई थी।