देश

"हम अगले 10 साल में डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रहे": अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्‍पेस के CEO आशीष राजवंशी

रक्षा की विरासत के लिए भारतीय कंपनियां एक साथ आईं: अदाणी डिफेंस एंड एरोस्‍पेस के सीईओ

नई दिल्‍ली :

The Hindkeshariके डिफेंस समिट ( The HindkeshariDefence Summit) में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्‍पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि डिफेंस सेक्‍टर में भारत लंबे समय तक आयात पर ज्‍यादा निर्भर रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्‍मनिर्भर भारत पर जोर दिया है. भारत इस समय विश्‍व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है. पिछले पांच सालों में स्थिति बदली है. 

यह भी पढ़ें

आशीष राजवंशी ने कहा, “हम आत्मनिर्भर भारत के तहत सिर्फ डिफेंस सेक्टर पर ही फोकस नहीं कर रहे हैं. रक्षा की विरासत के लिए भारतीय कंपनियां एक साथ आई हैं. हम अगले 10 साल में डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं. हम सिर्फ घरेलू उपभोग पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं. मेक इन इंडिया के तहत हम एक अलग इको सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत ही हमारा लक्ष्य है. हम इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं.” 

उन्‍होंने कहा, “देश में पिछले 5 सालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्‍व में डिफेंस सेक्‍टर में आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए गए कदम के अच्‍छे परिणाम सामने आ रहे हैं. इस दौरान आपके डेडिकेडेट डिफेंस कॉरिडोर, डिफेंस सेक्‍टर में प्राइवेट कंपनियों को जगह, स्‍टार्टअप और एमएसएमई ने लोकल डिफेंस प्रोडक्‍शन को बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.”

ये भी पढ़ें:- “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ”: The Hindkeshariडिफेंस समिट में राजनाथ सिंह

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button