"सुनिश्चित करेंगे, यह दोबारा कभी न हो…", हमास हमले पर The Hindkeshariसे बोले इज़रायल के पूर्व PM यायर लैपिड

नई दिल्ली:
इज़रायली शहरों पर आतंकवादी संगठन हमास के हमले के चंद ही दिन बाद इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेता विपक्ष यायर लैपिड ने The Hindkeshariसे विशेष इंटरव्यू में कहा कि इज़रायल यह सुनिश्चित करेगा कि ‘ऐसा दोबारा कभी न हो…’ उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि उन्हें महिलाओं और बच्चों का नरसंहार करने का मौका दोबारा कभी न मिले… हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि ऐसा दोबारा कभी न हो…”
यह भी पढ़ें
वर्तमान में इज़रायल में नेता विपक्ष यायर लैपिड ने कबूल किया कि लगभग 500 लोगों की जान ले लेने वाला आतंकवादी संगठन हमास का हमला खुफिया एजेंसियों की बड़ी नाकामी थी. उन्होंने कहा कि आतंक के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में समूचा देश एकजुट है और ‘इस वक्त कोई भी राजनीति के बारे में नहीं सोच रहा है…’ उन्होंने कहा, “फिलहाल कोई राजनीति के बारे में नहीं सोच रहा… हमें सरकार का साथ देना होगा… जो हो रहा है, राजनीति से कहीं ऊपर है…”
अचानक किए गए इस हमले के पीछे खुफिया एजेंसियों की नाकामी के बारे में पूछे गए सवाल पर यायर लैपिड का कहना था, “दुर्भाग्य से इसका जवाब हां है… यह खुफिया एजेंसियों की बड़ी नाकामी थी… लेकिन हमारा अतीत गवाह है, हम अपनी गलतियों पर रोते नहीं रहते, उनसे सीख लेते हैं… हम एक बार भौंचक्के रह गए थे, लेकिन दोबारा ऐसा नहीं होगा… अब हर किसी को पता है, हमारी प्रतिक्रिया उनके लिए विनाशकारी होगी…”