COVID-19 के मामले बढ़ने पर लेह में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य
लेह/लद्दाख:
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लेह जिला प्रशासन ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. लेह में पिछले सप्ताह कोविड-19 के 11 मामले सामने आये.
यह भी पढ़ें
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष सुखदेव ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, “जिले में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश पाने के लिए एहतियाती कदमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया जाता है.”
उन्होंने कहा, “लोगों को कार्यालयों, कार्यस्थलों और सार्वजिनक स्थानों एवं सार्वजनिक परिहवनों में अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए.” इस आदेश में लोगों से कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर आपस में दूरी बनाकर भी रखने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कठोर निगरानी सुनिश्चित करेंगे और कोविड-19 पर डीडीएमए को रोजाना रिपोर्ट सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, नए सब-वैरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 196
ये भी पढ़ें- “मुझे सियासी रूप से खत्म करने की बड़ी साजिश…” : कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)