West Bengal Election Results 2024 Live Updates: बंगाल की सभी 42 सीटों पर मतों की गणना जारी, यहां पढ़िए सभी अपडेट

नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के लिए 7 चरण में हुए मतदान के बाद देश भर में आज मतों की गणना जल्द शुरू होने वाली है. पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर भी मतों की गणना की शुरुआत हो चुकी है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त दिखायी गयी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली थी वहीं टीएमसी ने सबसे अधिक 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बंगाल में इंडिया गठबंधन में फूट देखने को मिली थी. वामदल और कांग्रेस जहां साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरे थे वहीं टीएमसी अकेले चुनावी मैदान में है. कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख सकता है.
बंगाल की इन सीटों पर लोगों की होगी नजर
बंगाल में न सिर्फ एनडीए और इंडिया के बीच रोचक मुकाबला है बल्कि इंडिया गठबंधन के बीच भी कई सीटों पर जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. बंगाल में टीएमसी के अकेले चुनाव मैदान में उतरने के बाद कई सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. बंगाल की कुछ सीटें जिस पर पूरे देश की नजर है.
- तमलुक सीट – भाजपा के टिकट पर यहां से कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय हैं तो तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता और ‘खेला होबे’ नारा के रचयिता देबांग्शु भट्टाचार्य हैं. यह सुवेन्दु अधिकारी की सीट रही है.
-
बहरामपुर – यह कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की सीट है. अधीर रंजन चौधरी न सिर्फ बीजेपी बल्कि टीएमसी पर भी लगातार हमलावर रहे हैं.
-
आसनसोल- यह शत्रुघ्न सिन्हा की सीट है. BJP से एस एस अहुवालिया हैं मैदान में हैं.
-
डायमंड हार्बर – यह अभिषेक बनर्जी की सीट है. अभिषेक बनर्जी टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद सबसे बड़े चेहरे हैं. उन्हें ममता बनर्जी का राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जा रहा है.
-
बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र- सन्देशखली इस लोकसभा सीट के अंर्तगत ही आता है. संदेशखली की घटना को लेकर बीजेपी ने पूरे देशभर में टीएमसी को निशाना बनाया था.
लोकसभा सीट |
आगे | पीछे |
तमलुक | ||
बहरामपुर | ||
डायमंड हार्बर | ||
आसनसोल |
सीट के लिहाज से अगर देखें, तो 2014 में BJP को 2 सीटें मिली थी और 17% वोट शेयर था. TMC को 34 सीटें मिली और वोट शेयर 39% था. लेफ्ट पार्टी का 30% वोट शेयर था और 2 सीटें जीती थी. कांग्रेस को 4 सीटें मिली थी. 2019 में लेफ्ट का सारा वोट BJP को ट्रांसफर हो गया. 24% वोट शेयर लेफ्ट पार्टी का घट गया. BJP का वोट शेयर 17 से 41% हो गया. BJP जहां 18 सीटें जीतने में कामयाब हुई. वहीं, TMC 34 से घटकर 22 पर आ गई. कांग्रेस को 2 सीटें मिली और लेफ्ट का खाता ही नहीं खुला था.