देश

पश्चिम बंगाल : नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता को घेरकर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)


मालदा:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा में रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े कांग्रेस के एक नेता की हत्या (Congress Leader Murder) कर दी. इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. घटना मानिकचक के धरमपुर स्टैंड के पास स्थित बाजार की बताई जा रही है. मृतक का नाम शेख सैफुद्दीन बताया जा रहा है जो कांग्रेस से जुड़े हुए थे. मृतक कांग्रेस नेता के बेटे के मुताबिक, उनके पिता रविवार सुबह करीब 9 बजे मानिकचक गए थे. इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता को घेर लिया और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.

जानकारी के अनुसार, इस दौरान बदमाशों ने बम से भी हमला किया. हमले में कांग्रेस नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के बेटे ने इस हमले का आरोप टीएमसी समर्थित अपराधियों पर लगाया है.

तृणमूल कांग्रेस के नेता पर आरोप 

बेटे ने आरोप लगाया कि इस घटना में गोपालपुर क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शेख नासिर शामिल हैं. उनके नेतृत्व में ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मेरे पिता की बेरहमी से हत्या कर दी.

मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती 

फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, घटना के बारे में पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह पता लगा रही है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है.

यह भी पढ़ें :-  ओडिशा के नए सीएम मोहन माझी का विधानसभा में दाल फेंकने का क्या है किस्सा?

ये भी पढ़ें :

* ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
* असम: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत
* बिहार : कोचिंग सेंटर में पिस्‍तौल लेकर पहुंचा छात्र, छात्रा को गोली मारकर किया घायल, मची अफरातफरी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button