हमास के साथ हुए समझौते पर इजरायली पीएम ऑफिस ने क्या कुछ बताया, यहां जानें जरूरी बात
यरुशलम:
फिलिस्तिनियों के लिए उस वक्त राहत की खबर आई जब, उन्हें मालूम हुआ कि इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) युद्धविराम और बंधक समझौते पर पहुंच गए हैं. अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते से गाजा में जारी हिंसा रुकेगी, इसके साथ ही फिलिस्तीनी नागरिकों को जरूरी मानवीय सहायता मिलेगी और 15 महीने से अधिक समय से बंधक बनाए गए बंधकों को वापस लाया जाएगा.
इजरायली पीएम के ऑफिस ने क्या बताया
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ऑफिस ने शुक्रवार को कहा कि “बंधकों को रिहा करने का समझौता” हो गया है और उनके ऑफिस ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बातचीत करने वाली टीम ने सूचित किया कि बंधकों को रिहा करने के समझौते पर सहमति बन गई है.” उनके ऑफिस ने गुरुवार को हमास पर अंतिम समय में रियायतें वसूलने के लिए समझौते के प्रमुख हिस्सों से मुकरने का आरोप लगाया था. हालांकि हमास ने इन आरोपों को नकार दिया है.
बंधकों की फैमिली को दी गई सूचना
नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा, “पीएम ने राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट को कल (शुक्रवार) बुलाने का आदेश दिया. सरकार तब सौदे को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी.” इसमें कहा गया है कि बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है. यदि इज़राइल की कैबिनेट की इजाजत मिल जाती है, तो संघर्ष विराम समझौता रविवार को शुरू होगा और इसमें फ़िलिस्तीनी कैदियों के लिए इजरायली बंधकों की अदला-बदली शामिल होगी, जिसके बाद युद्ध के स्थायी अंत की शर्तों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
इजरायल और हमास में हुआ क्या समझौता
इजरायल और हमास एक समझौते पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत गाजा में युद्ध रुकेगा और बंधकों और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी. इजरायल और हमास के बीच यह समझौता कई महीनों के बाद हुआ है और यदि दोनों पक्ष इसे पूरी तरह से स्वीकार कर लेते हैं तो इसके रविवार से प्रभावी होने की उम्मीद है. भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में उम्मीद जताई कि इस समझौते से गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता की सतत आपूर्ति सुरक्षित तरीके से हो सकेगी.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम बंधकों की रिहाई और गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं.” उसने कहा, ‘‘हमने सभी बंधकों की रिहाई, संघर्ष विराम और संवाद के मार्ग पर लौटने तथा कूटनीति का लगातार आह्वान किया.” समझौते का पूरा विवरण अभी घोषित नहीं किया गया है. इस समझौते से गाजा में जारी युद्ध को रोकने और हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली बंधकों की रिहाई में मदद मिलने की उम्मीद है. हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया था.