क्या कहती है पांचवें चरण में वोटिंग की रफ्तार, जानें कहां कितना पड़ गया वोट

पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान दर्ज़ किया गया…
नई दिल्ली :
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पांचवें चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा समेत 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में भाजपा नीत राजग के इन 49 लोकसभा सीट में से 40 पर वर्तमान में सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत और चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर राजनीति पार्टियां अलग-अलग आकलन कर रही हैं. भाजपा कह रही है कि कम वोटिंग प्रतिशत के बावजूद उनको लाभ होने जा रहा है. वहीं, विपक्षी दल कम वोटिंग प्रतिशत को अपने पक्ष में मान रहे हैं. कम वोटिंग प्रतिशत आखिर किसको दे रहा चोट और पांचवें फेज में कहां, कितनी हो रही वोटिंग… आइए आपको बताते हैं…
49 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान
यह भी पढ़ें
पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान दर्ज़ किया गया. उत्तर प्रदेश में 12.89%, बिहार में 8.86%, जम्मू और कश्मीर में 7.63%, झारखंड में 11.68%, लद्दाख 10.51%, महाराष्ट्र में 6.33%, ओडिशा में 6.87% और पश्चिम बंगाल में 15.35 प्रतिशत मतदान शुरुआती दो घंटों में दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली, अमेठी और लखनऊ सीट पर सबकी नजरें बनी हुई हैं, जिन पर क्रमश: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीट पर सोमवार सुबह नौ बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक अमेठी में 13.45 प्रतिशत, बांदा में 14.57 प्रतिशत, बाराबंकी में 12.73 प्रतिशत, फैजाबाद में 14 प्रतिशत, फतेहपुर में 14.28 प्रतिशत, गोंडा में 9.55 प्रतिशत, हमीरपुर में 13.61 प्रतिशत, जालौन में 12.80 प्रतिशत, झांसी में 14.26 प्रतिशत, कैसरगंज में 13.04 प्रतिशत, कौशांबी में10.49 प्रतिशत, लखनऊ में 10.39 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 13.86 प्रतिशत और रायबरेली में 13.60 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10.88 प्रतिशत वोट पड़े हैं
राज्य | 9 बजे | 11 बजे | 1 बजे | 3 बजे | 5 बजे | 6 बजे | कुल% |
उत्तर प्रदेश | 12.89% | ||||||
बिहार | 8.86% | ||||||
जम्मू-कश्मीर | 7.63% | ||||||
झारखंड | 11.68% | ||||||
लद्दाख | 10.51% | ||||||
महाराष्ट्र | 6.33% | ||||||
ओडिशा | 6.87% | ||||||
पश्चिम बंगाल | 15.35% | ||||||
कुल मतदान% |
2019 लोकसभा चुनाव से कम रहा है मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग में 65.5 प्रतिशत वोट डाले गए थे. दूसरे फेज में 66.00% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ और चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर 2019 के मुकाबले तीनों चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई है. चौथे दौर में जिन 96 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 2019 में 69.12% मतदान हुआ था. इसके अलावा 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.96 प्रतिशत, दूसरे चरण में 70.09% और तीसरे चरण में 66.89 फीसदी और चौथे चरण में 69.12 मतदान हुआ था.
क्या है मतदाताओं का मूड…?
चुनाव के दौरान मतदाताओं के मूड को समझना आसान नहीं होता, क्योंकि इसमें कई फेक्टर काम करते हैं. लेकिन कम वोटिंग प्रतिशत को आमतौर पर सत्ता पक्ष के विरूद्ध देखा जाता है. पिछले 12 में से 5 चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिले है. जब-जब मतदान प्रतिशत में कमी आई है, तब 4 बार सरकार बदल गयी है. वहीं एक बार सत्ताधारी दल की वापसी हुई है. 1980 के चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई थी और जनता पार्टी की सरकार सत्ता से हट गयी. जनता पार्टी की जगह कांग्रेस की सरकार बन गयी थी. वहीं 1989 में एक बार फिर मत प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी और कांग्रेस की सरकार चली गयी थी. विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी थी. 1991 में एक बार फिर मतदान में गिरावट हुई और केंद्र में कांग्रेस की वापसी हो गयी. 1999 में मतदान में गिरावट हुई लेकिन सत्ता में परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं 2004 में एक बार फिर मतदान में गिरावट का फायदा विपक्षी दलों को मिला था. हालांकि, राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार ऐसा देखने को नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें :- चिराग पासवान Vs शिव चंद्र राम: हाजीपुर में जानिए कितना पड़ गया वोट