तांत्रिक के तंत्र से संतान पैदा नहीं हुआ तो 'बदला' लेने के लिए उसके बेटे पर चला दी गोली, 2 गिरफ्तार
इंदौर:
इंदौर में एक तांत्रिक के 35 वर्षीय बेटे पर सरेराह गोलीबारी करके उसकी हत्या की कोशिश के आरोप में दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक तंत्र क्रिया से एक आरोपी के घर संतान के जन्म का झांसा देने वाले तांत्रिक से ‘‘बदला” लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऋषिकेश मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश शिंदेल (32) और सोनू व्यास (30) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें
डीसीपी ने बताया कि पीठ पर गोली लगने से घायल नागर को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.
डीसीपी के मुताबिक तंत्र क्रिया से लंबे समय तक कोई फायदा नहीं होने पर आग-बबूला शिंदेल ने तांत्रिक से बदला लेने के लिए उसके बेटे की हत्या की साजिश रची.
डीसीपी ने बताया कि तांत्रिक के बेटे को गोली मारने के लिए शिंदेल ने उज्जैन से पिस्तौल खरीदी थी और इस वारदात की विस्तृत जांच की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)