दुनिया

अमेरिका में दिख रहे रहस्यमयी ड्रोन, ट्रंप ने घेरा तो बाइडेन के मंत्री ने बता दी अपनी सीमा

Mysterious Drone Spotted In US: रहस्यमयी ड्रोन्स के मामले पर ट्रंप और बाइडेन प्रशासन आमने-सामने हैं.

Mysterious Drone Spotted In US: अमेरिका के न्यू जर्सी में देर रात रहस्यमयी ड्रोन दिखने से हंगामा मचा हुआ है. न्यूयॉर्क, पेन्सिल्वेनिया और मैरीलैंड में भी ड्रोन देखे जाने की खबरें हैं.  रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने के बाद कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसके बाद खुद नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बाइडेन प्रशासन पर सवाल उठाए. अब बाइडेन के आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने इस पर जवाब दिया है.

ट्रंप ने क्या कहा?

रहस्यमयी ड्रोन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की खबरें. क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो सकता है? मुझे नहीं लगता! लोगों को अभी बताइए. अन्यथा, उन्हें मार गिराइए!!!”

इस पर बाइडन के आंतरिक सुरक्षा मंत्री   अलेजेंड्रो मयोरकास ने ट्रंप के आरोपों पर सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि सबसे पहले तो मैं ये कहूंगा कि हमने कुछ भी ऐसा नहीं देखा है, जिससे अमेरिका के लोगों को चिंतित होने की जरूरत है. हम जानते हैं कि कोई खतरा नहीं है. दूसरा, हम कई बार कांग्रेस के पास गए. बार-बार गए कि हमें  ड्रोन्स को काबू करने के लिए और ज्यादा अधिकार दिए जाएं. साथ ही ये भी मांग की कि लोकल पुलिस को भी हमारे सुपरविजन में ड्रोन्स पर कार्रवाई के अधिकार दिए जाएं. हमारे पास किसी भी तरह के ड्रोन को काबू करने के लिए एक्सपर्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि ड्रोन को बस निशाना बनाकर गिरा दिया जाए. ये खतरनाक हो सकता है. हमारे पास अधिकार बहुत सीमित हैं. इन्हीं अधिकारों को बढ़ाने के लिए हम कांग्रेस के पास कई बार गए हैं.  ये छोटे एयरक्राफ्ट या कमर्शियल ड्रोन हो सकते हैं. अगर कोई खतरा लगा तो हम जरूर इस बारे में सूचित करेंगे. 

यह भी पढ़ें :-  जी7 शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन, वोलोडिमिर जेलेंस्की सुरक्षा समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button