पीएम मोदी से जब भी मिलता हूं प्रेरणा मिलती है… एडवांटेज असम 2.0 समिट में बोले गौतम अदाणी

एडवांटेज असम 2.0 निवेश सम्मेलन में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी
असम में मंगलवार को दो दिवसीय बिजनेस समिट का आगाज हो गया. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. गौतम अदाणी ने कहा कि वह जब भी पीएम मोदी से मिलते हैं तो उनको प्रेरणा मिलती है. कल उन्होंने मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान भोपाल में भी पीएम मोदी को सुना था. इसके साथ ही उन्होंने असम में एक बड़े निवेश का भी ऐलान किया.
“गुजरात से उठी चिंगारी राष्ट्रीय आंदोलन बन गई”
गौतम अदाणी ने निवेश शिखर सम्मेलन पर कहा कि पीएम मोदी के इस विजन की शुरुआत साल 2003 में गुजरात से हुई थी. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पीएम मोदी का विजन साफ देखने को मिला. एक छोटी सी चिंगारी आज राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है. उसने देश के सभी राज्यों को प्रेरित किया. सभी राज्यों ने निवेश की पावर और इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन को एडॉप्ट किया.
अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा कि इस तरह के निवेश सम्मेलनों ने पिछले दो दशकों में अपनी अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की है. हम असम को देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
अदाणी समूह असम में करेगा 50,000 करोड़ रुपये का निवेश
गौतम अदाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान करते हुए असम के विकास में अहम योगदान देने का वादा किया. ये निवेश एयरपोर्ट्स, एयरोसिटी, सिटी गैस और सड़क परियोजनाओं पर केंद्रित होगा और रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा.