4 करोड़ कैश या प्लॉट या सरकारी नौकरी! विनेश फोगाट को CM Nayab Saini ने क्यों दिया ऑफर?

Haryana CM Nayab Singh Saini offer To Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को हरियाणा के सीएम ने तीन में से एक ऑफर चुनने को कहा है.
Haryana CM Nayab Singh Saini offer To Vinesh Phogat: 4 करोड़ रुपये नकद या ग्रुप ए की सरकारी नौकरी या एक प्लॉट… बोलो क्या चाहिए. अब भला ऐसा ऑफर आपको मिले तो आप क्या चुनेंगे? क्योंकि तीनों ही ऑफर एक से बढ़कर एक हैं. कंफ्यूजन होना लाजमी है, लेकिन ऑफर पक्का है.ये ऑफर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट को दिया है.
मगर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ये खुला ऑफर दिया कांग्रेस की एक विधायक को क्यों दिया? बीजेपी के सीएम, कांग्रेस की एक विधायक पर इतने मेहरबान क्यों हैं? दरअसल, ये ऑफर दिया गया है अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को. जो अब जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक भी हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पेरिस ओलिंपिक के आठ महीने बीतने के बावजूद भी पुरस्कार राशि नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया है. सीएम सैनी ने विनेश फोगाट को तीन में से एक पुरस्कार चुनने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने विनेश फोगाट से कहा वो ‘4 करोड़ रुपये का नकद इनाम या ग्रुप ए की सरकारी नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत एक प्लॉट में से जो विकल्प स्वीकार करना चाहें कर सकती हैं.
विनेश अब कांग्रेस की विधायक हैं, इसलिए सीएम ने फैसला खुद विनेश फोगाट पर ही छोड़ दिया है. ऐसे में विनेश फोगाट के पास दो विकल्प ही बचे हैं. नकद पुरस्कार और प्लॉट. क्योंकि सरकारी नौकरी लेने पर उनकी विधायकी चली जाएगी.
आपको बता दें कि भारतीय की दमदार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन तकनीकी कारण से उन्हें फाइनल मैच में डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया था. विनेश फोगाट 50 किलो भार वर्ग के फाइनल मैच से पहले ज्यादा वजन होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दी गईं थीं. हालांकि, हरियाणा सरकार ने फिर भी उनके प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें ओलिंपिक मेडल विनर का ही दर्जा देने का ऐलान किया था.