अमित शाह ने राजनाथ सिंह के बाद क्यों ली सांसद पद की शपथ, जानें किसने ली सबसे पहले शपथ

मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद अल्फाबेटिकल ऑर्डर में राज्यों के सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इस वजह से पश्चिम बंगाल के सांसद सबसे अंत में शपथ लेंगे.
किस गठबंधन के पास कितनी सीटें हैं
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीती हैं.इनमें से 240 सीटें अकेले बीजेपी के पास हैं. वहीं विपक्षी इंडिया गंठबंधन ने 34 सीटें जीती हैं. विपक्ष में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. उसके पास 99 सीटें हैं.
18वीं लोकसभा के स्पीकर का चुनाव 26 जून को कराया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल का सदन से परिचय कराएंगे. राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. वहीं 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा और उस पर बहस शुरू होगी.पीएम मोदी दो-तीन जुलाई को बहस का जवाब दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने आपातकाल को देश पर काला धब्बा बताया, ऐसी हिम्मत फिर कोई नहीं कर पाएगा