देश

MVA और महायुति ने 15 सीटों पर क्यों रखा सस्पेंस बरकरार? नामांकन खत्म, लेकिन नहीं किया ऐलान


मुंबई:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म हो गई है, लेकिन अभी भी करीब 15 सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे की शिवसेना (Shiv Sena) और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA)- कांग्रेस, शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और राकांपा के शरद पवार गुट ने आधिकारिक तौर पर 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

बीजेपी ने अब तक 152 उम्मीदवार, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 80, तो वहीं अजित पवार के गुट राकांपा ने 52 प्रत्याशी उतारे हैं. इसमें वे सीटें भी शामिल हैं जो उन्होंने छोटे दलों को दी हैं. भाजपा ने चार और शिवसेना ने दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी है.

एमवीए में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 103 उम्मीदवार उतारे

वहीं एमवीए में कांग्रेस ने 103 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार की पार्टी के 87-87 सीटों पर कैंडिडेट मैदान में हैं.

शरद पवार ने मंगलवार दोपहर में कहा था कि जहां तक ​​उनकी पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र पवार) का सवाल है, तो वो अंतिम संख्या 87 है. हालांकि 11 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

हालांकि इनमें से कुछ सीटें छोटे सहयोगियों और समाजवादी पार्टी के पास जाने की बात कही जा रही है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि किसे क्या मिलेगा, या कितना मिला?
Latest and Breaking News on NDTV

दोनों गठबंधन में सस्पेंस बरकरार

विपक्षी खेमे में हफ्तों तक चली खींचतान के बाद भी ये अभूतपूर्व स्थिति बनी हुई है. हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन, जिसने कमोबेश मामला सुलझा लिया था, उसने भी सस्पेंस को बढ़ने दिया.

यह भी पढ़ें :-  Maharashtra Assembly Elections : चुनाव आयोग ने बदला पुलिस चीफ ऑफिसर, विपक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप

कन्फ्यूजन की स्थिति के साथ-साथ नेताओं के बागी बनने और निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के मामले भी तेजी से बढ़े हैं.

सबसे बड़ा मामला अजित पवार की एनसीपी के नवाब मलिक का था, जिन्होंने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से दो नामांकन दाखिल किए. एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में और दूसरा एनसीपी प्रत्याशी के तौर पर, पार्टी ने पर्चा दाखिल करने की समय सीमा से कुछ ही मिनट पहले उनका समर्थन किया.
Latest and Breaking News on NDTV

शिवसेना से चुनाव लड़ रही हैं साइना एनसी

इधर बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं उनके नाम की घोषणा होने के बाद भी बीजेपी के नेता उस सीट से दावेदारी करते दिखे.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होने हैं. 20 नवंबर को मतदान होगा, वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button