MVA और महायुति ने 15 सीटों पर क्यों रखा सस्पेंस बरकरार? नामांकन खत्म, लेकिन नहीं किया ऐलान

मुंबई:
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म हो गई है, लेकिन अभी भी करीब 15 सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे की शिवसेना (Shiv Sena) और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA)- कांग्रेस, शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और राकांपा के शरद पवार गुट ने आधिकारिक तौर पर 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
एमवीए में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 103 उम्मीदवार उतारे
वहीं एमवीए में कांग्रेस ने 103 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार की पार्टी के 87-87 सीटों पर कैंडिडेट मैदान में हैं.
शरद पवार ने मंगलवार दोपहर में कहा था कि जहां तक उनकी पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र पवार) का सवाल है, तो वो अंतिम संख्या 87 है. हालांकि 11 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

दोनों गठबंधन में सस्पेंस बरकरार
विपक्षी खेमे में हफ्तों तक चली खींचतान के बाद भी ये अभूतपूर्व स्थिति बनी हुई है. हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन, जिसने कमोबेश मामला सुलझा लिया था, उसने भी सस्पेंस को बढ़ने दिया.
कन्फ्यूजन की स्थिति के साथ-साथ नेताओं के बागी बनने और निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के मामले भी तेजी से बढ़े हैं.

शिवसेना से चुनाव लड़ रही हैं साइना एनसी
इधर बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं उनके नाम की घोषणा होने के बाद भी बीजेपी के नेता उस सीट से दावेदारी करते दिखे.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होने हैं. 20 नवंबर को मतदान होगा, वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.