बांग्लादेश में फिर बिगड़ रहे हालात, ढाका में सेना ने क्यों बढ़ाई गश्त, जानें हर बात

बांग्लादेश बीते करीब एक साल से जल रहा है. दंगा, अल्पसंख्यकों पर हमले और छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश की मौजूदा सरकार कई मोर्चों पर विफल होती दिख रही है. सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश में एक बार फिर छात्र सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि वो मौजूदा सरकार से खुश नहीं है. छात्रों के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए ढाका में सैनिकों ने गश्त तेज कर दी है. नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) ने सेना पर राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है.
छात्र नेताओं ने सेना पर लगाए गए
शेख हसीना के खिलाफ जिन छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर सत्ता परिवर्तन किया था वही आज मौजूदा सरकार के खिलाफ भी खड़े होते दिख रहे हैं. NCP ने बीते दिनों ढाका विश्वविद्यालय के परिसर में विरोध भी किया था साथ ही आरोप लगाया था कि सेना एक साजिश के तहत शेख हसीना की अवामी लीग के लिए चुनाव में फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार और छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक नाहिद इस्लाम ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पिछले साल जुलाई में हुए विद्रोह में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने से पहले यह कदम उठाया था.

इस्लाम ने मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को अपना त्यागपत्र सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक नई राजनीतिक ताकत का उदय आवश्यक है. मैंने जनांदोलन को मजबूत करने के लिए सड़कों पर बने रहने के वास्ते सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया है.
चीन से बढ़ रही है करीबी
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां की केयर टेकर सरकार भारत से दूर और चीन के करीब दिख रही है. केयरटेकर सरकार के नेता मुहम्मद यूनुस इस महीने बीजिंग जाएंगे. भारत के साथ खराब हो रहे रिश्तों ने उनकी सरकार को नए दोस्त बनाने के लिए प्रेरित किया है.

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने पिछले साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद बांग्लादेश की कमान संभाली थी.छात्रों के नेतृत्व में हुए इस विद्रोह के बाद शेख हसीना भारत चली गई थीं.न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार यूनुस के मीडिया सचिव शफीकुल आलम ने अगले सप्ताह की यात्रा पर एक ब्रीफिंग में कहा था कि बांग्लादेश का लक्ष्य इस द्विपक्षीय रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. वे (यूनुस) दोनों देशों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.