क्या गाजा के बाहर से होगा हमास का नया चीफ? याह्या सिनवार की मौत के बाद क्या कह रहे एक्सपर्ट

क्या है शूरा परिषद?
शूरा परिषद वह संस्था है, जो गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक, इजरायली जेलों और फिलिस्तीनी समुदाय में हमास के सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करती है. जिसका मतलब है कि नए नेता के पास युद्धविराम वार्ता में शामिल होने का अधिकार होना चाहिए, चाहे वह गाजा में हो या न हो.
विश्लेषकों और हमास के एक सूत्र के मुताबिक, हय्या के अलावा, खालिद मेशाल, मोहम्मद दरविश, शूरा परिषद के अध्यक्ष को भी हमास के नए चीफ की रेस में देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, हमास को कोई भी फैसला लेने से पहले
कतर समेत अन्य क्षेत्रीय राजधानियों को बताने की दरूरत होगी, जिन्होंने युद्ध विराम की कोशिश में अपना अहम रोल निभाया है.