देश

दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा, धर्म, कर्म और रोहिंग्या के बहाने AAP पर बोला हमला


नई दिल्ली:

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ संगम में डुबकी लगाई थी. इसके बाद वो गुरुवार को दिल्ली पहुंचे.पहले दिन उन्होंने बुराड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उनकी पहली जनसभा बुराड़ी में हुई. योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए बीजेपी ने जिस इलाके का चयन किया, वह इलाका पूर्वांचल के लोगों का है. वहां पिछले चार बार से पूर्वांचल से आना वाला नेता ही विधायक चुना गया है. योगी ने भी इस बात का ध्यान रखा और अपने भाषण में धर्म पर जोर दिया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ में दिल्ली के विकास की तुलना उत्तर प्रदेश के नोएडा से की और रोहंगिया का मुद्दा भी उठाया.

दिल्ली में खेला महाकुंभ का कार्ड

योगी आदित्यनाथ ने बुराड़ी में बीजेपी उम्मीदवार बजरंग शुक्ल के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में महाकुंभ का जिक्र कर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई.एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं.अगर उनमें नैतिक साहस है तो उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.”

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी को विकास के नाम पर भी घेरा.उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के क्षेत्र को छोड़ दें तो बाकी  दिल्ली में सड़कों, सीवर और पेयजल की क्या स्थिति है? आज से एक दशक पहले तक लोग सुविधा प्राप्त करने और देखने के लिए दिल्ली आते थे. आज सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, पता ही नहीं चलता है.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तस्वीर को बदसूरत कर दिया,उसे सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है.उन्होंने कहा कि दिल्ली से अच्छी और शानदार सड़कें तो महाकुंभ में हैं.उन्होंने आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताया. 

यह भी पढ़ें :-  झारखंड : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भाई के साथ किया तलब

बांग्लादेशी और रोहिंग्या को दिल्ली में बसाने का आरोप 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी ओखला ओद्यौगिक क्षेत्र है. यहां आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक सुनियोजित साजिश के तहत उद्योग नहीं लगने दिए.उसने इसमें बांग्लादेशियों घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बसाने का काम किया है. आप नेताओं के घर में आधार बनाने की मशीन के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार बांटे जाते हैं.उन्होंने कहा कि आज दिल्ली और नोएडा की सड़कों को जाकर देखिए. जमीन-आसमान का अंतर नजर आएगा. यूपी के शिक्षण संस्थानों और दिल्ली सरकार के जर्जर भवनों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, बच्चों के भविष्य के साथ यहां खिलवाड़ हो रहा है.योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में दिल्ली में 2020 में हुए दंगों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दंगे करवाए गए. आप के विधायकों और पार्षदों की भूमिका इस साजिश में सामने आई थी. 

मंदिरों के साथ भेदभाव का आरोप

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने अन्ना हजारे का भी जिक्र किया. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने गुरु को धोखा दे सकता है, वो जनता को भी धोखा देगा. उन्होंने कहा कि आप सरकार दिल्ली में मुल्ला और मौलवियों को वेतन देती थी, लेकिन आज दिल्ली की आर्थिक स्थित इतनी बदहाल कर चुके हैं कि कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है.उन्होंने कहा कि हो-हल्ला होने पर सरकार ने उसे डाइल्यूट करते हुए कहा कि पुजारियों को भी दिया. लेकिन क्या किसी मंदिर के सौंदर्यीकरण के काम को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मॉडल देखना हो तो काशी में काशी विश्वनाथधाम को देखिए. मॉडल देखना हो तो भव्य राम मंदिर को देखिए. मॉडल देखना हो तो भव्य महाकुंभ को देखिए.  

यह भी पढ़ें :-  असम की बारपेटा सीट से टिकट नहीं मिलने पर सांसद अब्दुल खालिक ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: उम्र भी हो गई 68 की और लड़ने चल दिए 34 वाले से : सोनू-मोनू की अनंत सिंह को खुली ललकार



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button