देश

आप आ गए हैं बड़ी खुशी की बात है.. मोदी बिहार आए और 'बहुत-बहुत-बहुत' खुश हो गए नीतीश

नीतीश की खुशी नंबर-1:  ‘यह बहुत खुशी की बात है आप आए हैं. यह बड़ी खुशी की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री जी राजगीर आए हैं. बड़ी खुशी की बात है कि पहली बार राजगीर पधारे हैं. मैं तहे दिल से उनका स्वागत करता हूं.’

नीतीश की खुशी नंबर-2:   ‘इस कार्यक्रम में आने से पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने पुराने नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का देखकर आ गए हैं. बड़ी खुशी की बात है.’

नीतीश की खुशी नंबर-3: आज पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया है. यह बड़ी खुशी की बात है कि आप आ गए हैं.

नीतीश की खुशी नंबर-4: ‘आपको तो बहुत अच्छा लगेगा कि आप आ गए.बहुत पौराणिक जगह है राजगीर.आज का थोड़े ही है. दुनिया का सबसे पहला जगह है राजगीर. यहीं पर तो सबकुछ होता था. आप आ गए बड़ा अच्छा लगा…यह बहुत खुशी की बात है कि आप आ गए.’

नीतीश की खुशी नंबर-5: ‘राजगीर में तो एक से एक चीज है. हमको पिताजी भेज देते थे गर्म पानी के कुंड में नहाने. अब भी हम जब आते हैं तो नहाने जाते हैं. सर आप गए हैं, तो बड़ा अच्छा हुआ… आपको बहुत अच्छा लगेगा. भविष्य में आप आइएगा जरूर’

नीतीश की खुशी नंबर-6: आप आए हैं उद्घाटन करने के लिए बड़ी खुशी की बात है.

नीतीश की खुशी नंबर-7: ‘मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं, बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं. मुझे बड़ी खुशी है. पहले आपकी खबर आई कि आप आने वाले हैं…हमें बड़ा खुशी हुई. आप तीसरे बार तो आप हईए हैं.. कोई हुआ है जी.. तो फिर अब आप आ रहे हैं.. बहुत अच्छा हमको लगा.’

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली की आबोहवा में घुला 'जहर', कई जगहों के AQI का बुरा हाल, देखिए पूरी लिस्ट

नीतीश की खुशी नंबर-8: आप आ गए.. आदरणीय प्रधानमंत्री जी आप… बड़ी खुशी की बात है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button