देश

योगी सरकार के 7 साल : 'कर्मयोगी' की छवि '400 पार' का लक्ष्य हासिल करने में होगी मददगार?

यूपी में बीजेपी को कितनी सीटें मिलती हैं, इसका काफी हद तक दारोमदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और छवि के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर भी है. योगी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं. वो उत्तर प्रदेश में लगातार सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री बने रहने वाले नेता हैं. अब उनके काम भी अगले चुनाव में बोल सकते हैं, जिनमें राम मंदिर का सवाल सबसे अहम है, जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर अयोध्या जाते रहे हैं.

अयोध्या में भाषण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक उत्सवों का ऐसा वातावरण बना है कि राज्य को महोत्सव प्रदेश कहा जाने लगा है.

यूपी में 50 से अधिक उत्सव-महोत्सव होते हैं. इनमें भी अयोध्या, काशी और मथुरा में सबसे ज्यादा महोत्सव आयोजित होते हैं. अयोध्या में 22 लाख से ज्यादा दीपों का जलाया जाना एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं भगवान बुद्ध से जुड़े प्रतीकों और स्थलों पर होने वाले महोत्सवों में भी दुनिया भर के पर्यटक आते हैं. यूपी में पिछले एक साल में ही 44 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए, जो अब तक का रिकॉर्ड है.

धार्मिक प्रतीकों से निकली आस्था से करोड़ों लोगों का विश्वास जुड़ा है और उस विश्वास के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से लेकर गोरखपुर और काशी तक हमेशा सक्रिय रहते हैं.

वाराणसी में पीएम मोदी के साथ रैली में सीएम योगी ने कहा था, “धर्म में शक्ति है और भारतीय परंपरा में महिलाओं को भी शक्ति का प्रतीक माना गया है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा और इंसाफ पर कहा, “महिलाओं और बेटियों को न्याय दिलाने में योगी सरकार देश में नंबर वन है. पिछले सात सालों में अपराधियों के खिलाफ ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है कि 194 से ज्यादा अपराधी एनकाउंटर में मारे गए. जबकि 24 हजार से ज्यादा अपराधियों को सजा दिलायी गई है. अपराधियों की 124 अरब से अधिक की संपत्ति और 1562 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए गए. महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए 1,699 एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया. नवीन बीट प्रणाली लागू करते हुए प्रदेश के 1,518 थानों में कुल 15,130 महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त करते हुए 10,378 महिला बीटों का आवंटन किया गया और लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में 3 महिला पीएसी बटालियन स्थापित की गई.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सख्त प्रशासक वाले अंदाज के कायल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. पीएम ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर योगी की तारीफ करते हुए कहा था कि यहां अपराधियों के साथ सख्ती हुई है, उत्तर प्रदेश की बहन बेटियों और आम लोगों के प्रति संवेदना दिखाई गई है.

यह भी पढ़ें :-  तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग आज, 3.26 करोड़ मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की लिखेंगे किस्मत

जनहित में योगी सरकार की योजनाएं

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 3 लाख 19 हजार से अधिक बेटियों की शादी की गई है. उसी तरह बाढ़, सूखा और ओलावृष्टि से प्रभावित 47 लाख 57 हजार से ज्यादा किसान परिवारों को पूरी मदद की गई है. 7700 से ज्यादा रैनबसेरा बनाकर ठंड से लाखों लोगों को बचाया गया, जिसके लिए करीब 56 लाख कंबल बांटे गए. वहीं राज्य में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई तकलीफ ना हो, इसके लिए यमुना अथॉरिटी में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया गया तो ललितपुर में दो हजार एकड़ में बल्क ड्रग पार्क बनाया जा रहा है. साथ ही मेडिकल स्टाफ की कमी ना हो, इसके लिए योगी सरकार में 20317 स्टाफ नर्स, 1,940 फार्मासिस्ट, 6,421 लैब टेक्नीशियन तथा 26,897 एएनएम का चयन किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इन छोटे-छोटे प्रयासों से उत्तर प्रदेश के लोगों की जिंदगी में बड़े-बड़े बदलाव आए हैं. हालांकि सवाल ये भी कि ये बदलाव वोट में कितना तब्दील हो सकता है?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फलसफा है, “पढ़ रहा है यूपी, बढ़ रहा है यूपी”

सीएम योगी के 7 के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जो बदलाव :-

  • जर्जर भवनों की जगह नए और उच्च तकनीक से युक्त विद्यालय बनाए गए.
  • विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से बच्चों को सिखाया जा रहा है.
  • कौशल विकास के माध्यम से रोजगार से जुड़े तकनीकी ज्ञान दिए जा रहे हैं.
  • बेटियों के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. 
  • मजदूरों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें :-  "आतंकवाद और अलगाव अब मुद्दे नहीं ..." : उधमपुर में बोले पीएम मोदी

वहीं बीजेपी को लगता है कि योगी आदित्यनाथ की सक्रिय भागीदारी 2024 के चुनावी रण में अपना रंग दिखाएगी. चहुंमुखी विकास के लिए जहां सड़कों का निर्माण जरूरी है, वहीं उद्योगों को रफ्तार और निवेश की नई बयार के बगैर किसी राज्य के लिए विकसित होने का सपना पूरा करना आसान नहीं हो सकता.

बीते सात सालों में उद्योगों के लिए बनाई गई 25 से ज्यादा सेक्टोरियल पॉलिसी ने निवेशकों को काफी प्रोत्साहित किया है. वहीं 46 हजार एकड़ लैंडबैंक और एफडीआई के लिए अलग पॉलिसी ने भी कारोबार के लिए बेहतर माहौल बनाया है. 41 विभागों की 481 लाइसेंस सेवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ने यूपी के बारे में उद्योग जगत की राय बदल दी है.

विकास के इन्हीं प्रयासों और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसे अत्याधुनिक राजमार्गों से जहां आम लोगों की जिंदगी में खुशहाली के लिए रास्ते खुल रहे हैं, वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मयोगी मुख्यमंत्री वाली छवि बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button