दुनिया

लेबनान : हिज्बुल्लाह सदस्यों के पेजर्स में विस्फोट से 8 की मौत, ईरानी राजदूत समेत 2,750 जख्मी


नई दिल्‍ली:

लेबनान में मंगलवार को अमेरिका द्वारा घोषित आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह (Hezbollah) को निशाना बनाकर हमला किया गया. लेबनान में हिज्बुल्लाह सदस्‍यों के हजारों पेजरों में विस्‍फोट (Lebanon Pagers Explode) हुआ है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पेजर धमाकों में 8 लोग मारे गए हैं और 2,750 घायल हुए हैं. ईरान के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि इस घटना में लेबनान में उसके राजदूत भी घायल हो गए हैं. हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है. वहीं सीरिया में भी ऐसे हमलों की खबर है.  

हिजबुल्लाह लेबनान में एक राजनीतिक और सैन्य ताकत है और इसे ईरान का समर्थन प्राप्‍त है. हिजबुल्लाह हमास का समर्थन करता है, जो अक्टूबर 2023 से गाजा में इजरायल के साथ युद्ध में है. हिजबुल्लाह पर अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने प्रतिबंध लगा रखा है. 

एक ही वक्‍त पर फट गए पेजर : हिजबुल्‍लाह 

हिजबुल्लाह ने हमले के लिए इजरायल को जिम्‍मेदार ठहराया है. साथ ही दावा किया है कि यह अब तक का “सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन” है. हिजबुल्लाह ने कहा कि सभी पेजर लगभग एक ही वक्‍त पर फट गए और यह उसके कम्‍युनिकेशन नेटवर्क का इजरायल द्वारा उल्‍लंघन है. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, जिन पेजरों में विस्फोट हुआ है, वे लेटेस्‍ट मॉडल के थे. 

स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि देश भर में हुई घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. 

लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के गढ़ इस हमले से प्रभावित हुए हैं. एएफपी के अनुसार, हिजबुल्लाह की खुद का टेलिकम्‍युनिकेशन सिस्‍टम है और गाजा युद्ध शुरू होने के बाद उसने अपने सदस्यों को मोबाइल फोन के इस्‍तेमाल से बचने के लिए कहा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

बेरूत में दौड़ती दिखीं कई एम्‍बुलेंस 

इन धमाकों के बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कई एम्‍बुलेंसों को अस्‍पतालों की ओर दौड़ते देखा गया है. एक सूत्र ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों, दक्षिण लेबनान और पूर्वी बेका घाटी में स्थित हिजबुल्‍ला के गढ़ में “सैकड़ों हिज्बुल्लाह सदस्य अपने पेजर में विस्फोट के कारण घायल हो गए.”

यह भी पढ़ें :-  इजराइल की गाजा पर लगातार बमबारी बेहद चिंताजनक : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

वहीं एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि दोनों दिशाओं में टायर और सिडोन शहरों के बीच दर्जनों एम्बुलेंस दौड़ती नजर आईं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अस्‍पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा 

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन स्‍थानों पर लोग घायल हुए हैं, उन स्‍थानों के आसपास के इलाकों के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए और अपनी तैयारियों का स्तर बढ़ाने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सहायता के लिए तत्काल अपने कार्यस्थलों पर जाने के लिए कहा गया है. 

इसके साथ ही लेबनानी रेड क्रॉस ने एक्स पर बयान में कहा कि वह “हाई अलर्ट” पर है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इजरायल पर हमले करता रहा है हिजबुल्‍लाह 

इजरायली सेना ने इन धमाकों को लेकर किसी भी तरह की टिप्‍पणी से इनकार कर दिया है. ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने कहा कि लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हो गए हैं. 

यह घटना अपनी तरह की पहली घटना है. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद गाजा युद्ध शुरू हो गया था. इसके बाद से ही हिज्बुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल के खिलाफ कई हमले किए हैं. 

लेबनान के बाद सीरिया में भी पेजर हमले 

लेबनान के साथ ही सीरिया में मौजूद हिजबुल्‍लाह के सदस्‍यों को भी निशान बनाए जाने की खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के हिजबुल्‍लाह के सदस्‍यों के पेजरों में विस्‍फोट के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्‍क और उसके आसपास के इलाके में मौजूद हिजबुल्‍लाह के सदस्‍यों के पेजरों में भी विस्‍फोट हुए हैं, जिनके बाद घायल हिजबुल्‍लाह सदस्‍यों को अस्‍पताल ले जाया गया है. 

यह भी पढ़ें :-  मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमले में 70 लोग मारे गए : हमास


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button