झारखंड के 92 वर्षीय अंसारी पहली बार करेंगे मतदान, मतदाता सूची में नहीं जुड़ा था कभी नाम
साहिबगंज:
झारखंड में 92 वर्षीय दिव्यांग खलील अंसारी इस लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने शुक्रवार को साहिबगंज जिले के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अंसारी का नाम तत्काल प्रभाव से मतदाता सूची में दर्ज करें. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार शुक्रवार को साहिबगंज में थे और उन्होंने प्रदेश की राजधानी रांची से लगभग 450 किलोमीटर दूर जिले के मुंडरो ब्लॉक में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अंसारी से पूछा कि क्या वह एक पंजीकृत मतदाता हैं.
बड़खोरी गांव के निवासी अंसारी राजमहल संसदीय क्षेत्र के निवासी हैं, जहां एक जून को मतदान होगा. कुमार ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया. अंसारी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘पहली बार मैं निश्चित रूप से मतदान करूंगा.”
85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है. इसके लिए होम वोटिंग का काम भी शुरू हो गया है.