अखिलेश ने हमेशा अफवाह फैलाई… The Hindkeshariकॉन्क्लेव में बोले यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ:
The Hindkeshariइंडिया के यूपी कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2027 में बीजेपी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और समाजवादी पार्टी का आंकड़ा 50 के पार नहीं पहुंचेगा. अब जिस दिन चुनाव होगी हम 300 के आंकड़े को पार कर लेंगे. पिछले चुनाव में हमलोगों से जो कमी रह गई थी उसे हमने दूर कर लिया है. हम बिना भेदभाव के कार्य कर रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की तरफ से फैलाए गए झूठ के कारण बीजेपी की सीटें कम हो गई लेकिन अब एक बार फिर जनता उनके झूठ को जानने लगी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों को नलकूप चलाने के लिए मुफ्त में बिजली दे रहे हैं. हम बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं. दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य बीजेपी ने किया है. 6 लाख नौकरी हमने दिया है लेकिन एक भी आरोप नहीं लगे हैं.