यूपी के फिरोजाबाद में जमीन के नीचे दबा मिला प्राचीन मंदिर, खुदाई शुरू की गई
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में खुदाई करने पर एक पुराना मंदिर जमीन के नीचे मिला.
फिरोजाबाद:
यूपी के फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के 60 फुट के रोड पर स्थित कश्मीरी गेट मोहल्ले में मोहम्मदी मस्जिद के पास एक प्राचीन मंदिर मिट्टी में दबा हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब पांच से छह फुट नीचे दबा हुआ था. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर खुदाई का काम शुरू किया गया है.
खुदाई के काम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. इलाके के मुस्लिम लोगों का कहना है कि यह मंदिर लगभग 60 साल पहले बंद हो गया था. उस समय इस क्षेत्र में कोई हिंदू आबादी नहीं थी और यह इलाका किसानों के खेतों से घिरा हुआ था. किसानों ने जब अपने खेतों की प्लॉटिंग कर दी, तो वे यहां से चले गए और मंदिर की मूर्तियां भी अपने साथ ले गए.
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में एक प्राचीन मंदिर मौजूद है. उन्होंने एसपी सिटी से बातचीत कर खुदाई शुरू कराई. उन्होंने कहा, “खुदाई पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस मंदिर में किन-किन देवी-देवताओं की मूर्तियां थीं.”
प्राचीन मंदिर मिलने की घटना ने धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से इलाके में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. विहिप और प्रशासन का कहना है कि खुदाई के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा.
(फिरोजाबाद से जितेंद्र किशोर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें –
उन्नाव में प्राचीन मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने पर फैला आक्रोश, एक आरोपी गिरफ्तार
झांसी में जिंदा मिला वह शख्स जिसका कथित रूप से 17 साल पहले हो गया था मर्डर