देश

बिहार : मुजफ्फरपुर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट बांटते वक्त हुआ हादसा


मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार जवानों में से एक जवान हो गया. स्थानी नाविक जवानों को सुरक्षित स्थान पर ले गए. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी की ओर जा कहा था. हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन के पैकेट गिराए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा यह दुर्घटना हो गई.

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक बयान में कहा है कि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा टल गया. इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में सवार सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं.

पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया. पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने कहा है कि हेलीकॉप्टर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री गिराने के बाद दरभंगा से लौट रहा था. उन्होंने कहा, ‘हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बाढ़ वाले इलाके में आपात लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में भारतीय वायुसेना के जवान सवार थे और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था.’

यह भी पढ़ें :-  यूपी के बजट पर बोले अखिलेश यादव, ''बीजेपी की नीति आम जनता विरोधी''

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, ‘सभी चार लोग सुरक्षित हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर और स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है.’

यह भी पढ़ें-

70 साल से नेपाल के साथ करार, फिर भी बिहार में क्यों हर साल ‘जल प्रलय’, कहां नाकाम हो रही सरकार?

बिहार में बाढ़ का कहर: सहरसा पहुंचे चिराग, तेजस्वी-राहुल को खूब सुनाया


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button