रिश्वत देने की कोशिश… कोलकाता की रेप पीड़िता के माता-पिता का पुलिस पर गंभीर आरोप
जगह-जगह विरोध मार्च, हाथों में तख्तियां, इंसाफ की गुहार
बता दें कि कोलकाता में हुई घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर पुलिस पर निशाना साधने वाले और उन्हें याद दिलाने वाले कि उनके घर में भी बेटियां हैं, नारे खूब वायरल हो रहे हैं. जगह-जगह विरोध मार्च हो रहे हैं और लोग तख्तियां हाथ में लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. आक्रोश के बीच, कलकत्ता हाई कोर्ट ने केस को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया. सोमवार को, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को गिरफ्तार किया था. अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप विधेयक भी पारित हुआ है, जिसमें रेप पीड़िता की मौत हो जाती है तो दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है.