Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

'औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक, कभी टूटनी नहीं चाहिए', संजय राउत के बयान पर नया संग्राम

Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी पारा हाई है. जिसकी तपिश पूरे देश में महसूस की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने  की मांग कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा प्रदर्शन भी हो रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस सहित अन्य कई विपक्षी पार्टियां इसे माहौल बिगाड़ने वाली बात बता रही है. इस बीच सोमवार को शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र को शौर्य का प्रतीक बताते हुए इसे नहीं टूटने की बात कही. इसपर दूसरे नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

सोमवार को संजय राउत ने कहा, “औरंगजेब की कब्र है. यह शौर्य का प्रतीक है. कभी टूटनी नहीं चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से इतना बड़ा युद्ध किया. उनके बाद भी औरंगजेब 25 साल तक लड़ता रहा लेकिन कभी जीत नहीं सका. महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र है. यह मराठों के शौर्य का प्रतीक है.”

”यह मराठों के शौर्य का प्रतीक, इतिहास है, इसे ऐसा ही रहना चाहिए”

संजय राउत ने आगे कहा कि औरंगजेब हो या अफजल खान की कब्र यह यह मराठों के शौर्य का स्मारक है. आने वाली पीढ़ियों को पता चलना चाहिए कि शिवाजी महाराज और मराठों ने किस तरह आक्रामक दुश्मनों से लड़ाई लड़ी, लेकिन वे मराठों पर हावी नहीं हो सके. यह इतिहास है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए. 

यह भी पढ़ें :-  "मराठी चैनल की शुरुआत खुशी और..." : The Hindkeshariमराठी लॉन्च के मौके पर CM एकनाथ शिंदे

औरंगजेब की कब्र पर जारी राजनीति के बीच सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे…’

प्रमोद कृष्णम बोले- दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते है संजय राउत

संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान भी सामने आया है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संजय राउत, राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. वे दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं और राहुल गांधी को उसका प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

जालना में हिंदू परिषद का प्रदर्शन

दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जालना में जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है. 

महाराष्ट्र के जालना में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अतुल उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था. इसलिए उसकी कब्र इस धरती पर नहीं चाहिए. जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमने जल्द से जल्द औरंगजेब की कब्र को तोड़ने की मांग की है.

अतुल उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि औरंगजेब की कब्र नहीं तोड़ी गई तो जैसे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कारसेवा करके बाबरी को उद्ध्वस्त किया था, वैसे ही औरंगजेब की कब्र को हम उद्ध्वस्त कर देंगे.

बता दें कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार को कहा था कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि वह देश का आइकॉन नहीं हो सकता है. औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किया.

यह भी पढ़ें :-  'आप' के साथ गठबंधन पर पंजाब के नेताओं से बातचीत के आधार पर फैसला करेगा कांग्रेस आलाकमान

हिन्दुओं पर अत्याचार किया. अपने पिता के साथ अत्याचार किया. ऐसे क्रूर व्यक्ति को कोई भी चिह्न इस देश में अब सहन नहीं किया जाएगा. इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिन्दुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button