भटगांव पुलिस की कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा सहित 2 आरोपी गिरफ्तार ।
पोड़ी-सोनू कुमार चौधरी
सुरजपुर/:– जिले के भटगांव थाना अंतर्गत मादक पदार्थ की बिक्री करने निकले दो व्यक्तियों पर की गई एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही जहां पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के दिशा निर्देश जारी किया गया है कि अधिक से अधिक मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करना है।
एसडीओपी प्रतापपुर के दिशा निर्देश पर ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर निकले थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बंशीपुर से जरही भटगांव की ओर एक होण्डा साईन मोटर सायकल में दो व्यक्ति गांजा को लेकर बिक्री के लिये जा रहे है सूचना पाकर तत्काल टीम गठित कर जरही सीतला मंदिर के पास पहुंचे थे कि बंशीपुर कीओर से एक संदिग्ध मोटर सायकल जिसमें दो व्यक्ति अपने पास सफेद रंग का बोरी लेकर बैठे थे रोककर विधिवत उनके तलाशी लेने पर बोरी में भूरा रंग सेलो टेप से लपेटा हुआ अलग-अलग 7 नग पैकेट प्राप्त हुआ जिसको गवाहों के समक्ष फाडकर देखा गया जो अवैध गांजा था मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 29 ए.एफ. 4666 का चालक रोहित पनिका एवं रूपन कुमार सिंह दोनों ग्राम बंशीपुर से पुछताछ करने पर उक्त गांजा सम्बलपुर उडिसा से लाकर जरही भटगांव में बेचने के फिराक में घूमना बताये। उक्त मादक पदार्थ गांजा का वनज कराया गया जिसका वनज 7 किलो 270 ग्राम है जिसकी बजारू किमत 1,50,000/- रूपये का है। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना भटगांव के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
भटगांव थाना के द्वारा किए गए बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव फर्दीनन्द कुजूर, उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, सहा उप निरीक्षक लालचंद कुजूर, सहा. उप निरीक्षक गुरू प्रसाद यादव, प्र. आर. सुन्दर लाल, पुरन चंद, रविनन्द, भात्रुघन पोर्ते, करन सिंह नेताम, आरक्षक मनोज जायसवाल, वाहिद हुसैन, विनोद प्रताप, संतोष जायसवाल, भोला भांकर राजवाडे, रामचंद्र, प्रहलाद पैकरा, विश्वरंजन, प्रभाकर, टेम सिंह, गिरजा भांकर महिला आरक्षक आशा लकडा, प्रिति भगत, हेमा कुमारी सहित भटगांव थाना स्टॉफ सक्रिय रहा।