अस्पताल से घर लौटे बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, जानिए उनका Health Update

लालकृष्ण आडवाणी की सेहत में सुधार. (फाइल फोटो)
दिल्ली:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत (Lalkrishna Advani Health Update) अब पहले से बेहतर है. सेहत में सुधार के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले दिनों उनको दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 14 दिन तक इलाज के बाद 25 दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. यूरिन में मांसपेशी बढ़ने की वजह से बीजेपी नेता का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था.
लाल कृष्ण आडवाणी की सेहत में सुधार
12 दिसंबर को उनको अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में सेहत में सुधार को देखते हुए उनको प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया था. अस्पताल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी उनका इलाज कर रहे थे. कुछ दिन पहले अपोलो अस्पताल ने भी उनकी सेहत को लेकर बयान जारी किया था.
अस्पताल ने बताया था कि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. जल्द ही उनको आईसीयू से बाहर निकाला जा सकता है. 97 साल के बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को इस साल अगस्त में अपोलो अस्पताल और जून में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पहले ही अस्पताल में हुए भर्ती
जून महीने में भी देर रात को उन्हें एम्स के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. एक बार फिर बढ़ती उम्र की वजह से हो रही परेशानियों की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में जानिए
लाल कृष्ण आडवाणी की गिनती देश के सबसे दिग्गज नेताओं में होती है. 8 नवंबर 1927 को उनका जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ था. उनके पिता का नाम डी अडवाणी और मां का नाम ज्ञानी आडवाणी था. 25 फरवरी 1965 को उन्होंने कमला नाम की महिला से शादी की थी. उनकी बेटी का नाम प्रतिभा है. बीजेपी नेता ने अपनी शुरुआती शिक्षा कराची के सेंट प्रैट्रिस स्कूल से की. आडवाणी ने विभाजन के बाद मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की थी.
 
                                        
                                                                                                                        
                                                                                                                    
 
				


