अन्य खबरें

सेवादल यंग ब्रिगेड प्रतापपुर का ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई संप्पन।*

पोड़ी -सोनू कुमार चौधरी

सूरजपुर/:– ब्लॉक कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रतापपुर का प्रथम बैठक मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल जिला महामंत्री व संभाग प्रवक्ता आनंद चौधरी, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश महासचिव रोहन राजवाड़े, त्रिभुवन टेकाम के मार्गदर्शन व जिला अध्यक्ष यंग ब्रिगेड सूरजपुर अनिल रवि के नेतृत्व में प्रतापपुर के राजमोहिनी आश्रम में आयोजन किया गया।

बैठक में जिला महामंत्री कांग्रेस सेवादल व संभाग प्रवक्ता आनंद चौधरी ने कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के विभिन्न शाखाएं हैं लेकिन कांग्रेस एक है जहां भी जिला कांग्रेस की आवश्यकता पड़ेगी मैं तत्पर हूं और कांग्रेस के लिए दिन रात तैयार हूं जहां मेरी जरूरत हो वहां मेरा उपयोग कांग्रेस के लिए किया जाए।

वहीं जिला कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष अनिल रवि ने अपने कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से एवं वार्ड से कम से कम 20 से 25 कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता तैयार करे जो जिले में लगभग 6000 कांग्रेस सेवादल के कार्य कर्ता तैयार कर मई में 3 दिवसीय अधिवेशन कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का आयोजित प्रतापपुर के इसी राजमोहिनी आश्रम में किया जाएगा। इसकी तैयारी अभी से समस्त ब्लॉक के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को करनी है। इसी के साथ बैठक को प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के महासचिव रोहन राजवाड़े ने सभी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के डिसिप्लिन के संबंध में सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को बताया वही त्रिभुवन टेकाम के द्वारा अपने विचार कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें।

यह भी पढ़ें :-  बिलासपुर वाकेथान (Bilaspur Walkathon) अवेयरनेस वॉक का होगा आयोजन

बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री व संभाग प्रवक्ता आनंद चौधरी, प्रदेश महासचिव रोहन राजवाड़े, सचिव संघ प्रभारी व राजमोहिनी आश्रम प्रतापपुर के अध्यक्ष त्रिभुवन टेकाम, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सूरजपुर अनिल रवि, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रतापपुर दूधनाथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड लटोरी पुरन राजवाड़े सहित कई ग्राम पंचायत के सरपंच, दर्जनों कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के बैठक में उपस्थित रहे वही अंत में बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो को ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रतापपुर दूधनाथ यादव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button