CG – शिक्षिका ने जनसहयोग से करायी प्राथमिक शाला परिसर में बांस के अहाते का निर्माण ग्रामीणों ने प्रशासन से की बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग पढ़े पुरी ख़बर

कोरबा//कटघोरा विकासखण्ड के रंजना खोरंगापारा में संचालित एकल शिक्षकीय प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल नही होने के कारण पठन- पाठन कार्य मे व्यवधान उत्पन्न होता था। जहां आवारा मवेशियों के गंदगी कर देने से शिक्षक व बच्चों को साफ- सफाई करना पडता था तो वहीं स्कूल परिसर में लगे पेड़ पौधों को भी मवेशियों द्वारा नुकसान पहुँचाया जाता था। स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन यह मांग आज तक पूरा नही हो पाया। यहां युक्तियुक्तकरण में नई शिक्षिका कविता दास की पदस्थापना हाल ही में हुई है। उन्होंने शाला परिसर की स्थिति देखकर वैकल्पिक रूप से अहाता निर्माण की सोच रखी और ग्राम सरपंच व ग्रामीणों से संपर्क साधा तथा शाला प्रबंध समिति की बैठक रख बाउंड्रीवाल के अभाव में उत्पन्न समस्या के बारे में अवगत कराते हुए बांस-बल्ली के अहाता निर्माण की अपनी इच्छा जाहिर की। जिसके बाद सामुदायिक सहभागिता से स्कूल परिसर में बांस का बाड़ा बनाने निर्णय लिया गया। इस निर्माण में गांव के ग्रामीण जीत राम मरकाम द्वारा बांस उपलब्ध कराया और ग्रामीणों ने अपेक्षित श्रमदान कर बांस के वैकल्पिक अहाता तैयार कर लिया। अब स्कूल परिसर में गंदगी नही फैलती और लगे पेड़- पौधे भी सुरक्षित है। वहीं शिक्षिका की इस सोच और पहल की ग्रामीणजन खूब तारीफ कर रहे है,तो शिक्षिका कविता दास का कहना है सामुदायिक सहभागिता से कोई भी काम संभव हो सकता है बशर्ते काम का जुनून होना चाहिए। उन्होंने इस सहयोग के लिए गांव के लोगो और शाला प्रबंध समिति,पंचायत प्रतिनिधिगण व पालकगण का धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्राथमिक शाला रंजना खोरंगापारा में पक्के बाउंड्रीवाल निर्माण की अपेक्षित मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है।