मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की लक्ष्मी पूजा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कुरुदडीह निवास पर दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सबकी समृद्धि की कामना की. सबके जीवन में उजाला हो, ख़ुशियों का संचार हो.
कुरुदडीह में माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सबकी समृद्धि की कामना की.
सबके जीवन में उजाला हो, ख़ुशियों का संचार हो.🪔 pic.twitter.com/x2gugCPCkD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 12, 2023
दीपावली पर भूपेश ने बहनों को दिया तोहफा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के दिन बड़ा ऐलान किया है. बघेल ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो महिलाओं को हर साल 15000 रुपये मिलेंगे. बघेल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपये. न फॉर्म भरें, न लाइन में लगें।
नमस्कार!
मैं आपका भूपेश बघेल.. pic.twitter.com/auxYSsqlxv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 12, 2023
बघेल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर सरकार बनी तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी. जिसके तहत महिलाओं के खातों में हर साल 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है. पोस्ट में उन्होंने कहा, “मेरी माताओं-बहनों! आज देवारी (दिवाली) के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे. मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है.”