छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश बघेल ने कुश के सोंटे खाए, गौरा-गौरी पूजा में हुए शामिल
दुर्ग। दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इसी मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई।
आपको बता दें कि सीएम भूपेश आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया। इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel gets whip-lashed on the arm as a part of a ritual on the day of ‘Gaura-Gauri’ pooja, a day after Diwali, in Janjgir of Durg pic.twitter.com/l79SHF6aUQ
— ANI (@ANI) November 13, 2023