देश
CM योगी की ‘सिंधु’ पर की गई टिप्पणी से तिलमिलाया पाकिस्तान, बताया ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना’
इस्लामाबाद :
पाकिस्तान (Pakistan) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत ‘सिंधु’ को वापस लेने पर उनकी ‘‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी” ‘‘गंभीर चिंता का विषय” है. दो दिवसीय राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था, ‘‘अगर पांच सौ वर्षों के बाद राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, तो कोई कारण नहीं कि हम सिंधु (सिंध प्रांत, जो अब पाकिस्तान में है) वापस न ले पाएं.”