दुनिया

क़तर कर रहा इज़राइल और हमास के बीच बंधक कैदियों की अदला-बदली के लिए मध्यस्थता: रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-गाजा पर नहीं रुके हवाई हमले तो हर बंधक को देखनी पड़ेगी मौत : इजरायल को हमास की धमकी | Updates

इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए मध्यस्थता

सूत्रों के मुताबिक इजरायल से बातचीत चल रही है. कतर शनिवार रात से अमेरिका के साथ समन्वय में बातचीत कर रहा है, यह बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है. हालांकि अब तक मामले में सफलता का कोई भी संकेत नहीं मिला है. दोनों पक्षों के बीच अब तक कोई सहमति नहीं बनी है. सूत्र के मुताबिक, कतर दोहा और गाजा में हमास के अधिकारियों के संपर्क में है.

बता दें कि शनिवार को फिलिस्तीन के आतंकवादी गुट हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर हमला किया था. इन हमलों में 700 से ज्यादा इजरायलियों की मौत हो गई और दर्जनों को बंधक बनाकर साथ ले गए. सूत्रों के कहा कि हमास को इस बात का पता है कि उनकी 36 महिलाएं और बच्चे इजराइल में कैद हैं. लेकिन इसके बदले में इजरायल के कितनी महिलाएं और बच्चे हमास ने बंधक बनाए हैं इसकी संख्या स्पष्ट नहीं है. 

गाजा में बंधक इजरायली लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं

इज़रायली जेलों से 36 फ़िलिस्तीनियों की रिहाई पर केंद्रित वार्ता के बारे में पहले कोई डिटेल नहीं दी गई है. गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इजरायल पर शनिवार को हुए हमले के बाद हमास ने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और सैनिकों को बंधक बना लिया है.

अतीत में हमास और इज़रायल के बीच मध्यस्थता की कोशिशों के बारे में परिचित एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि कतर और मिस्र हमास के संपर्क में हैं, लेकिन तेजी से चल रहे युद्ध की वजह से मध्यस्थता की सफलता पर संदेह पैदा हो रहा है. हमास के नियंत्रण वाले गाजा में इजरायल ने जवाबी हमले तेज कर दिए हैं. शनिवार को इजरायल ने करीब 500 फिलिस्तीनियों को मार दिया था. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि 2.3 मिलियन लोगों वाले गाजा पट्टी में खाना, फ्यूल को इजरायल पूरी तरह से रोक देगा.

यह भी पढ़ें :-  "हमास फ़िलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिप रहा, ये कायराना हरकत": US राष्ट्रपति जो बाइडेन

हमास और इजरायल के साथ संपर्क में मिस्र

मिस्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने नाम न छापे जाने की शर्त पर कहा कि वह हमास और इजरायल के साथ संपर्क में हैं. दोनों के बीच की लड़ाई को और बढ़ने से रोकने के साथ ही इजरायली बंधकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. मिस्र ने इजरायल से संयम बरतने और हमास से बंधकों को अच्छी स्थिति में रखने की अपील की है ताकि जल्द ही तनाव कम होने की संभावना बनी रहे. हालांकि गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों ने मध्यस्थता को और भी मुश्किल बना दिया है.

जिस सूत्र को कतर के नेतृत्व वाली वार्ता के बारे में जानकारी दी गई थी, उसने भी नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया कि रसद पर या रिहाई के लिए किसी तंत्र पर कोई समझौता नहीं हुआ है. इज़रायल हमले और गाजा द्वारा लोगों को बंधक बनाए जाने की तस्वीरों से सदमे में है. इज़रायल का कहना है कि  वह बंधकों को मुक्त करने के लिए कार्य करेगा. 

ये भी पढ़ें-पूरी गाजा पट्टी पर इजरायल की घेराबंदी, खाना-पानी, फ्यूल-गैस और बिजली सप्लाई की बंद | युद्ध से जुड़ी हर खबर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button