देश

"गिरगिटों को दे रहे हैं टक्कर…": नीतीश कुमार के फिर से BJP के साथ गठबंधन पर कांग्रेस

CM नीतीश पर मल्लिकार्जुन खरगे का तंज

नई दिल्ली:

नीतीश कुमार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ दो साल का रिश्ता खत्म हो गया है. साथ ही CM नीतीश कुमार ने ‘इंडिया गठबंधन’ को बड़ा झटका दिया है. अब कांग्रेस ने CM नीतीश पर जोरदार हमला बोला हैं. कांग्रेस ने कहा कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी. बिलकुल साफ है कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से प्रधानमंत्री और BJP घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह महागठबंधन छोड़ने के कुमार के फैसले के बारे में पहले से जानते थे. लेकिन उन्होंने ‘इंडिया’ को बरकरार रखने के लिए कुछ नहीं कहा. खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं. पहले वे और हम मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू (प्रसाद) जी और तेजस्वी (यादव) जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं.”

खरगे ने कहा, ‘‘अगर हम कुछ गलत कहते तो बाहर गलत संदेश जाता. इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दी थी. आज यह सच हो गया.”

यह भी पढ़ें :-  नेपाल में आए भूकंप के तेज झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी हुए महसूस

ये भी पढे़ं:- 
“कोई कुछ नहीं कर रहा था, इसलिए…”: सीएम पद से इस्‍तीफा देने के बाद महागठबंधन पर भड़के नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र, आज शाम ही ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button