Delhi Assembly Elections 2025 : कल अगर वोट देने जा रहे हैं तो यहां जान लें आपके काम की सब जरूरी बातें
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया को 5 फरवरी को पूरा किया जाएगा और अगर आप भी दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपको मतदान की प्रक्रिया को जरूर पूरा करना चाहिए. ऐसे में अगर आपके मन में वोटिंग को लेकर कोई भी सवाल है तो हम यहां आपके उन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं. यहां जानें कि आप किस तरह से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं –
क्या होती है वोट इंफॉर्मेशन स्लिप और इसे कैसे करें डाउनलोड
इसमें वोटर का नाम, उम्र, जेंडर, निर्वाचन क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन की जानकारी और पोलिंग डेट लिखी होती है.
कैसे करें वोट इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड
अगर आप ये नहीं जानते हैं कि वोट इंफॉर्मेशन स्लिप को कैसे डाउनलोड करना है तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको केवल इन आसान तीन स्टेप्स को फॉलो करना है.
- इसके लिए आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल का इस्तेमाल करना चाहिए. (NSVP) वेबसाइट (www.nsvp.in) इसके बाद इलेक्ट्रोल रोल टैब में सर्च पर क्लिक करें.
- आप तीन तरीकों से अपनी यह सर्च कर सकते हैं (मोबाइल नंबर / वोटर आईडी / निर्वाचन क्षेत्र)
- जो शीट आएगी उसमें डाउनलोड पर क्लिक करें.
पोलिंग स्टेशन में ले जा सकते हैं ये वैलिड डॉक्यूमेंट
पोलिंग स्टेशन पर वोट देने के लिए जाते वक्त आपको नीचे बताए गए दस्तावेजों में से किसी एक को अपने साथ जरूर ले जाना होगा.
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड
- सर्विस आईडी कार्ड
- बैंक की पासबुक, जिसमें आपकी तस्वीर हो
- हेल्थ इंश्योरेंस का स्मार्ट कार्ड (मिनिस्ट्री ऑफ लेबर)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनरेगा जॉब कार्ड
कैसे दें पोलिंग स्टेशन में वोट
- पहला पोलिंग अधिकारी वोटर लिस्ट में आपका नाम वेरिफाई करेगा और फिर आपका आईडी प्रूफ चेक करेगा.
- दूसरा पोलिंग अधिकारी आपकी उंगली पर इंक लगाएगा और आपको एक स्लिप देगा और आपसे एक रजिस्टर पर साइन कराएगा.
- इसके बाद आपको स्लिप तीसरे पोलिंग अधिकारी को देनी है, अपनी स्याही लगी हुई उंगली दिखानी है और फिर पोलिंग बूथ की ओर चले जाना है.
- इसके बाद आपको अपना वोट देना है और इसके लिए आपको ब्लू बटन पर प्रेस करना है. आप ईवीएम पर अपनी पसंद की पार्टी के चिन्ह के आगे के ब्लू बटन को दबा सकते हैं.
- वोट देने के बाद आपको एक बीप की आवाज सुनाई देगी और फिर केंडीडेट के नाम के आगे एक लाल बत्ती जलेगी.
- इसके बाद वीवीपैट में दिखने वाली ट्रांसपेरेंट विंडो को ध्यान से देखें जिसमें केंडीडेट का नंबर, नाम और पार्टी का सिंबल नजर आएगा.
क्या होता है वीवीपैट बॉक्स
- वोटर वेरिफायेबल पेपर ऑडिट ट्रेल – यह वेरिफाई और कंफर्म करता है कि आपका वोट आपके पसंदीदा उम्मीदवार को ही गया है.
- जिस कमरे में बैलेट बॉक्स को रखा जाता है, उसी कंपार्टमेंट में वीवीपैट बॉक्स भी रखे जाते हैं.
- वीवीपैट मशीन की ट्रांसपेरेंट विंडो में एक स्लिप दिखाई देती है.
- इस स्लिप में उम्मीदवार का नाम और पार्टी का चिन्ह होता है.
- यह केवल 7 सेकेंड के लिए दिखाई देती है और इसके बाद ये सील्ड वीवीपैट बॉक्स में चली जाती है.