दिल्ली: दूसरे संग अफेयर से भड़का सनकी शख्स, स्विट्जरलैंड से बुलाकर कर दी विदेशी दोस्त की हत्या
नई दिल्ली:
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में विदेशी महिला की हत्या (Delhi Crime) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार को एक महिला की लाश एक स्कूल के बाहर से बरामद की गई है. महिला का शव कार में चेन से बंधा मिला है. पुलिस को उसके साथी गुरप्रीत सिंह पर हत्या का शक है, दिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक महिला का नाम लीना बर्गर है, वह स्विट्जरलैंड की रहने वाली है. दिल्ली में विदेशी नागरिक की हत्या की खबर से सनसनी मच गई है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत की मुलाकात लीना बर्गर से स्विट्जरलैंड में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पैन इंडिया ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
दिल्ली में विदेशी महिला का मर्डर
पुलिस सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह मृतक महिला से मिलने अक्सर स्विट्जरलैंड जाता रहता था. गुरप्रीत सिंह को शक था कि लीना का किसी अन्य पुरुष से भी संबंध है, जिसके बाद उसने लीना को मिलने 11 अक्टूबर को हिंदुस्तान बुला लिया और फिर उसकी हत्या करने की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरप्रीत 16 अक्टूबर को महिला को किसी बहाने से एक कमरे में ले गया और इसके बाद अपनी विदेशी दोस्त लीना के हाथ-पैर चेन से बांधकर उसको मौत के घाट उतार दिया.
महिला की लाश को सड़क किनारे फेंका
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत सिंह ने एक महिला की आईडी पर पुरानी कार खरीदी और उसके बाद विदेशी महिला की लाश को गाड़ी में डालकर पार्क कर दिया. लेकिन जब लीना की लाश में से बदबू आनी शुरू हुई तो आरोपी गुरप्रीत ने उसी सेकंड हैंड कार का इस्तेमाल करके लाश को सड़क किनारे फेंका और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अब गुरुप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से पौने दो करोड़ रुपए भी बरामद किए है.
ये भी पढ़ें-गगनयान मिशन का पहला ट्रायल सफल, जानें लॉन्चिंग से पहले कब क्या-क्या हुआ?