कर्नाटक : JDS-BJP में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद? कुमारस्वामी बोले- आपसी भरोसे में कमी नहीं
बेंगलुरु:
कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर नाखुशी जताने के एक दिन बाद जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों पार्टियों के बीच विश्वास की कमी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि भाजपा और जद (एस) के बीच संबंधों में मतभेद नहीं है. वहीं, उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि जद (एस) को कोलार सीट देने का मुद्दा भी हल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने भाजपा द्वारा जद (एस) के नेताओं के साथ ‘सम्मानपूर्वक’ व्यवहार करने के बारे में बात करने के लिए कहा था. वहीं, नेताओं ने उनसे यह भी कहा कि वह भाजपा को राज्य की कम से कम 18 लोकसभा सीटों पर जद(एस) की मजबूत स्थिति के बारे में समझाएं.
जद(एस) के प्रदेशाध्यक्ष कुमारस्वामी ने कहा ‘‘कल पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों और नेताओं की बैठक हुई जिसके बाद मैंने भाजपा और जद(एस) के बीच 28 लोकसभा सीटों में मिलजुलकर, भरोसे के साथ काम करने के संबंध में संवादहीनता को लेकर हमारी पार्टी में हुई चर्चा के बारे में जानकारी साझा की.”
संवाददाताओं से यहां बातचीत में उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने सीट बंटवारे के संबंध में कल कहा था कि हमने शुरू से ही तीन सीटें मांगी हैं. लेकिन भाजपा की ओर से, चाहे वह उसका आलाकमान हो या राज्य का कोई नेता हो उन्होंने अभी तक हमारे चुनाव लड़ने के लिए सीटों की निर्दिष्ट संख्या के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.”
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन के बाद उनके साथ कई बैठकों के दौरान जद (एस) के अनुरोध का हमेशा सम्मान किया है. सोमवार को मीडिया के सामने उनकी प्रतिक्रिया का यह मतलब नहीं था कि दोनों पार्टियों के बीच विश्वास की कमी है.
आगामी लोकसभ चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी तीन सीट मांड्या, हासन और कोलार पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, दोनों दलों के बीच हुए समझौते के अनुसार प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक और देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सीएन मंजूनाथ को भाजपा के टिकट से बेंगलुरु ग्रामीण से मैदान में उतारा गया है.
हालिया रिपोर्टों के अनुसार, भाजपा, कोलार सीट जद (एस) को देने के लिए तैयार नहीं है, जिससे क्षेत्रीय दल नाराज हो गया है. भाजपा के एस मुनीस्वामी कोलार से मौजूदा सांसद हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)