DMK नेता टी आर बालू के पास 17.4 करोड़ रुपये की संपत्ति
चेन्नई:
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के कोषाध्यक्ष एवं सांसद टी आर बालू ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 17.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है उनमें बालू सबसे वरिष्ठ नेता हैं. वरिष्ठ द्रमुक नेता ने हलफनामे में कहा है कि उनकी आय का स्रोत सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन है. इसके अलावा आय पर मिलने वाले ब्याज एवं कृषि भूमि से आय होने की बात कही गई है.तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदूर से दोबारा मैदान में उतरे बालू (82) के पास एक लाख 20 हजार रुपया नकद है.
यह भी पढ़ें
इसमें कहा गया है कि उनके पास 1,08,79,989.19 रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनकी अचल संपत्तियों का बाजार मूल्य 16,31,36,000 रुपये है. इसके अनुसार उनके ऊपर 1,46,00,000 रुपये की देनदारी है.
राधाकृष्णन (72) ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है. प्रदेश के नीलगिरी (सु) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने अपने चुनावी हलफनामे में कहा है कि उनके खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकतर, प्रदर्शनों के दौरान कानून का उल्लंघन करने के संबंध में हैं. हालांकि, किसी भी मामले में न तो आरोपपत्र दाखिल किया गया है और न ही दोषी ठहराया गया है.
पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (62) ने चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है और उन्होंने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके पास कुल 50 हजार रुपये नकद है जबकि 2.17 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 1,57,40,286 रपये की चल संपत्ति शामिल है. हलफनामे में कहा गया है कि पेशे से चिकित्सक तमिलिसाई की कुल देनदारी 58,54,789 रुपये की है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)