देश

मुंबई में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, बेटी के साथ स्कूल में पढ़ने वाला निकला हत्यारा


मुंबई:

मुंबई पुलिस को सोमवार को एक कॉल आया था, जिसमें एक महिला के फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की गई थी. फोन आते ही पुलिस बांद्रा इलाके में बताए गए पते पर पहुंची. पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर  64 वर्षीय महिला का शव मिला, जो कि सड़ गया था. जिसके कारण ही पड़ोसियों को बदबू आ रही थी. पुलिस ने तुंरत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि कंचन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाली रेखा खोंडे फ्लैट में अकेले रहती थी. पांच फरवरी को घर में रेखा खोंडे की हत्या कर दी गई. रेखा के पति की 2017 में मृत्यु हो गई थी और उनकी बेटी दृष्टि हाल ही में मलाड शिफ्ट हुई थी. 

इस मामले में पुलिस ने शरीफ अली शमशेर अली शेख (27) को सोमवार को गिरफ्तार किया जो कि उनके जान पहचान वाला था. पुलिस ने जांच में पाया कि रेखा के घर से कीमती सामान गायब था. ऐसे में पुलिस का शक घर के किसी करीबी पर ही गया.

दो घंटे के अंदर ही हल किया केस

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने सोमवार को महिला के फ्लैट से आ रही बदबू की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और महज दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि शेख ने महिला के फ्लैट में जबरन घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला किया और उसे कुर्सी से बांध दिया. इसके बाद वह घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें :-  ड्रग्स केस में देश भर से गिरफ्तार माफियाओं पर चला कोर्ट का चाबुक, एनसीबी की बड़ी जीत

पुलिस ने बताया कि शेख खोंडे परिवार को बचपन से जानता था और उसने स्कूल और कॉलेज में दृष्टि के साथ पढ़ाई की थी. दृष्टि के घर से जाने के बाद इसने रेखा खोंडे का विश्वास जीता. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “बेटी के घर से चले जाने के बाद आरोपी रेखा के साथ उनके बैंक में जाता था, मेडिकल अपॉइंटमेंट और किराने की खरीदारी पर जाता था, वो रेखा के खातों से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करता था. खोंडे को धोखाधड़ी के बारे में 5 फरवरी को ही पता चला था. जिसके कारण उसने रेखा की हत्या कर दी.

पुलिस की शक की सुई शेख पर तब गई जब पुलिस को पता चला कि उसने हत्या वाले दिन अपने ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी ली थी. पुलिस ने शेख के पास से चोरी गया कीमती सामान बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधानों से दिक्कत… उत्तराखंड में UCC लागू करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button