देश

5 राज्यों की चुनावी तारीखें : MP में 17, राजस्थान में 23, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान, नतीजे 3 दिसंबर को

इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Five States Assembly Election 2023 Date Announce) हो गया है. पांचों राज्यों में 7 से 30 नवंबर तक विधानसभा चुनाव होंगे, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होंगे. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में 23 नवंबर,  मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा.तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. 

ये भी पढे़ं-पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

60 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट-EC

अकेले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा बाकी सभी चार राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी.पांच राज्यों में 16 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 8 करोड़ से ज्यादा पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं. 60 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे.पाचों चुनावी राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं. सभी राज्यों में महिलाओं का वोट प्रतिशत पहले से बढ़ा है. वोटर लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी, 23 अक्टूबर तक इसमें सुधार किया जा सकेगा.

विधानसभा चुनाव 2023
राज्य (कुल सीटें) मतदान चरण मतदान तिथि विधानसभा सीटें मतगणना / चुनाव परिणाम
मध्य प्रदेश (230) 1 17 नवंबर, 2023 (शुक्रवार) 230 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
राजस्थान (200) 1 23 नवंबर, 2023 (गुरुवार) 200 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
तेलंगाना (119) 1 30 नवंबर, 2023 (गुरुवार) 119 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
छत्तीसगढ़ (90) 1 7 नवंबर, 2023 (मंगलवार) 20 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
2 17 नवंबर, 2023 (शुक्रवार) 70 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
मिज़ोरम (40) 1 7 नवंबर, 2023 (मंगलवार) 40 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
यह भी पढ़ें :-  "टेक्नोलॉजी ने सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को..." The Hindkeshariसे खास बातचीत में बोले पूर्व जस्टिस एके पटनायक

बुजुर्ग मतदाता घर से डाल सकेंगे वोट-EC

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, पांचों राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम – में कुल मिलाकर 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें से 1.01 लाख पर वेबकास्टिंग सुविधा मौजूद होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पांचों चुनावी राज्यों का दौरा कर उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर बातचीत की. पिछले 6 महने से चुनाव की तैयारी की जा रही थीं. आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को अपने केस की जानकारी देनी होगी. बुजुर्ग मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होने कहा कि कोई भी मतदान केंद्र 2 किमी से ज्यादा दूरी पर नहीं होगा.आदिवासियों के लिए अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. चुनाव आयोग ने सभी देसवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसके लिए जो भी सही समय होगा सुरक्षा को देखते हुए हम आपको सूचित करेंगे.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button