Election Results 2024 Live Updates: मनोहर लाल खट्टर को करनाल का मिला साथ या कांग्रेस ने मारी बाजी?

Lok Sabha Elections 2024 :साढ़े नौ साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के टिकट पर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ा है. कांग्रेस ने युवा छात्र नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को टिकट दिया था. लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1904193 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी संजय भाटिया को जीत हासिल हुई थी और उन्हें 911594 वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें 255452 वोट मिले थे. करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा सीटें निलोखेरी, इंद्री, करनाल, घरौंदा, असंध, पानीपत ग्रामीण, पानीपत सिटी, इसराना और समालखा हैं.
अब आज फैसला हो जाएगा कि करनाल की जनता ने मनोहर लाल के साढ़े नौ साल हरियाणा में किए काम पर वोट दिया है या फिर बदलाव के लिए वोट दिया है. साथ ही हार-जीत के अंतर पर भी सभी की निगाहें लगी हुईं हैं.
आज सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. देश भर में 10 लाख 50 हजार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. हर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. लोकसभा चुनाव में 64.20 करोड़ वोट पड़े हैं. मतगणना के काम में 70-80 लाख कर्मचारी लगे हैं.
LIVE UPDATES: