ENBA अवॉर्ड्स 2023 : The Hindkeshariकी पत्रकारिता कई श्रेणियों में सम्मानित, जानिए किस-किस शो को मिले अवॉर्ड
The Hindkeshariके एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा ENBA अवॉर्ड्स के लिए आयोजकों को बधाई दी और The Hindkeshariके पत्रकारों को मिले अवॉर्ड्स के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि जो भी ब्रॉडकास्ट या डिजिटल जर्नलिज्म के क्षेत्र में काम करता है, वो इस अवॉर्ड को चाहता है. यह हम सभी को प्रोत्साहित करता है. इन अवॉर्ड्स का हमारे लिए संदेश साफ है कि हम और मजबूती और मेहनत से बेहतर जर्नलिज्म कैसे करें.
आयोजन के दौरान ‘हम लोग’ को बेस्ट टॉक शो के अवॉर्ड (सिल्वर) से नवाजा गया. बेस्ट न्यूज कवरेज हिंदी (इंटरनेशनल) का अवॉर्ड (ब्रॉन्ज) इजरायल-गाजा युद्ध की कवरेज के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा को दिया गया. वहीं बेस्ट न्यूज कवरेज इंग्लिश (इंटरनेशनल) का अवॉर्ड (सिल्वर) भी दोनों ने अपने नाम किया. कार्यक्रम के दौरान बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज माइक्रोसाइट हिंदी के अवॉर्ड (सिल्वर) से भी The Hindkeshariको नवाजा गया.
बेस्ट कवरेज ऑफ गैजेट्स इंग्लिश के लिए गैजेट्स 360 विद् टेक्निकल गुरूजी को अवॉर्ड (गोल्ड) से नवाजा गया. साथ ही बेस्ट कवरेज ऑफ टेक्नोलॉजी इंग्लिश के लिए टेक विद टीजी को भी अवॉर्ड (गोल्ड) से सम्मानित किया गया.
न्यूज डायरेक्टर ऑफ द ईयर हिंदी :
संजय पुगलिया, एडिटर-इन-चीफ, NDTV
न्यूज डायरेक्टर ऑफ द ईयर : नॉदर्न रीजन
संतोष कुमार
न्यूज डायरेक्टर ऑफ द ईयर : वेस्टर्न रीजन
संतोष कुमार
बेस्ट न्यूज चैनल ऑफ द ईयर :
The Hindkeshari24x7
यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर :
वेदांत अग्रवाल
बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज माइक्रोसाइट हिंदी : (सिल्वर)
ndtv.in/elections को चुनाव कवरेज के लिए
#enbaAwards : The Hindkeshariको चुनाव कवरेज के लिए बेस्ट डिजिटल मीडिया माइक्रोसाइट (हिंदी) का सिल्वर अवार्ड pic.twitter.com/GibcJUTVNQ
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट न्यूज कवरेज हिंदी डिजिटल : (सिल्वर)
The Hindkeshariको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के लिए
#enbaAwards : PM मोदी के US दौरे की कवरेज के लिए The Hindkeshariको बेस्ट न्यूज कवरेज डिजिटल (हिंदी) का सिल्वर अवार्ड pic.twitter.com/tH649H70Wx
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट माइक्रोसाइट – रीजनल चैनल – वेस्टर्न रीजन : (ब्रॉन्ज)
rajasthan.ndtv.in/
#enbaAwards : The Hindkeshariराजस्थान को बेस्ट डिजिटल मीडिया माइक्रोसाइट, क्षेत्रीय (पश्चिम भारत) का ब्रॉन्ज अवार्ड pic.twitter.com/xxTt4TxMp9
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट माइक्रोसाइट – रीजनल चैनल – नॉर्दन रीजन : (सिल्वर)
mpcg.ndtv.in/
#enbaAwards : The HindkeshariMP छत्तीसगढ़ को बेस्ट डिजिटल मीडिया माइक्रोसाइट, क्षेत्रीय (उत्तर भारत) का सिल्वर अवार्ड pic.twitter.com/CeMDrXziqI
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट टॉक शो हिंदी : (सिल्वर)
हम लोग
#enbaAwards : The Hindkeshariके शो ‘हम लोग’ को मिला बेस्ट टॉक शो (हिंदी) का अवार्ड pic.twitter.com/q5CeUluLXY
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट एंकर इंग्लिश : (सिल्वर)
मारिया शकील
बेस्ट एंकर इंग्लिश : (सिल्वर)
विष्णु सोम
बेस्ट स्पॉट न्यूज रिपोर्टिंग हिंदी : (ब्रॉन्ज)
कश्मीर में जी-20 के आयोजन की रिर्पोटिंग के लिए नीता शर्मा
बेस्ट कंटीन्यू कवरेज बाई ए रिपोर्टर : (गोल्ड)
सौरभ गुप्ता
बेस्ट टॉक शो : (सिल्वर)
बनेगा स्वस्थ इंडिया
#enbaAwards : The Hindkeshariके ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ को मिला बेस्ट टॉक शो का अवार्ड pic.twitter.com/gx2PNTgZm6
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट टॉक शो इंग्लिश : (ब्रॉन्ज)
वी द पीपुल
बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम इंग्लिश : (सिल्वर)
सीरियस बिजनेस
बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम इंग्लिश : (सिल्वर)
द लास्ट वर्ड
बेस्ट इन डेप्थ सीरीज हिंदी : (ब्रॉन्ज)
द आनंद कुमार शो
#enbaAwards : The Hindkeshariके ‘The आनंद कुमार Show’ को मिला बेस्ट इन डेप्थ सीरीज का अवार्ड pic.twitter.com/Qs7xFLFzp0
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट न्यूज कवरेज (डोमेस्टिक) हिंदी : (सिल्वर)
Delhi Floods के लिए परिमल कुमार
बेस्ट न्यूज कवरेज (इंटरनेशनल) इंग्लिश : (सिल्वर)
इजरायल-गाजा युद्ध के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा
बेस्ट न्यूज कवरेज (इंटरनेशनल) हिंदी : (ब्रॉन्ज)
इजरायल-गाजा युद्ध के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा
बेस्ट कवरेज ऑफ गैजेट्स इंग्लिश : (गोल्ड)
गैजेट्स 360 विद् टेक्निकल गुरूजी
#enbaAwards : The Hindkeshariके #Gadgets360 को बेस्ट कवरेज ऑफ गैजेट्स के लिए मिला गोल्ड अवार्ड@TechnicalGurujipic.twitter.com/z1bFzEmNg5
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट कवरेज ऑफ टेक्नोलॉजी इंग्लिश : (गोल्ड)
Tech With TG
#enbaAwards : The Hindkeshariके ‘Tech With TG’ को मिला बेस्ट कवरेज ऑफ टेक्नोलॉजी का अवार्ड pic.twitter.com/kHVVkPUPn7
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 30, 2024
बेस्ट एंटरटेनमेंट शो : (ब्रॉन्ज)
जय जवान
बेस्ट वीडियोग्राफर इंग्लिश :
मनोज ठाकुर
ये भी पढ़ें :
* The Hindkeshariके युवा कॉन्क्लेव “इसी का नाम जिंदगी” में डॉक्टर ने कही युवाओं की मेंटल हेल्थ के बारे में ये बात…
* The Hindkeshariबैटलग्राउंड : क्या BJP के लिए दक्षिण का दरवाजा खोलेगा कर्नाटक, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
* “मैदान में कांग्रेस के लिए जितने रन मैं बनाता हूं, कोई नहीं बनाता” : The Hindkeshariयुवा कॉन्क्लेव में सचिन पायलट